मनमोहन-सोनिया की शांति की अपील
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और संप्रग अध्यक्ष सोनिया गाँधी सहित देश के तमाम राजनीतिक दलों और धार्मिक संगठनों के नेताओं ने अयोध्या विवाद पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय के कल के फैसले के आलोक में शांति और भाईचारा कायम रखने की अपील देशवासियों से की है। उनका कहना है कि इस फैसले को कोई भी ‘जीत या हार’ के रूप में न ले।सभी प्रमुख अखबारों में सिंह की ओर से आज प्रकाशित अपील में कहा गया कि राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद के मामले में 30 सितंबर को आने वाले उच्च न्यायालय के फैसले को सभी पक्षों और वर्गो की ओर से पूरा सम्मान मिलना चाहिए।इसमें कहा गया, ‘यह कहने की जरूरत नहीं कि इस निर्णय को पूरा सम्मान मिलना चाहिए। ठीक उसी समय, हमें इस बात को भी याद रखना जरूरी है कि यह निर्णय न्यायिक प्रक्रिया का एक कदम होगा। इस फैसले के साथ इस मुद्दे का तब तक निश्चित तौर पर अंत नहीं होगा, जब तक कि सभी पक्षों द्वारा इसे स्वीकार न न कर लिया जाए।’सोनिया ने भी अपने बयान में कहा ‘हम सब को मालूम है कि कल इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ खंडपीठ से इस संवेदनशील मुद्दे पर निर्णय आने वाला है। इसके साथ ही हम सब जानते हैं कि लगभग पूरे देश ने अपनी न्यायपालिका की निष्पक्षता पर भरोसा करते हुए उसके निर्णय को स्वीकार करने पर अपनी सहमति व्यक्त की है।’ (भाषा)