मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: कोलकाता , शुक्रवार, 15 नवंबर 2013 (09:36 IST)

भारत के साथ ब्रिटेन के रिश्तों में जुनून है: कैमरन

भारत के साथ ब्रिटेन के रिश्तों में जुनून है: कैमरन -
FILE
कोलकाता। ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने गुरुवार को कहा कि भारत और ब्रिटेन के रिश्तों में जुनून है क्योंकि दोनों देश एक जैसी संस्कृति, वाणिज्य एवं एक जैसा लोकतंत्र साझा करते हैं।

भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम), कोलकाता में छात्रों को संबोधित करते हुए कैमरन ने कहा कि दोनों देशों के रिश्तों के बीच एक जुनून है। इसलिए पिछले साढ़े तीन साल में मैं तीन दफा भारत आया हूं। इस दौरान भारत से ज्यादा मैंने सिर्फ बेल्जियम की यात्रा की है जहां यूरोपीय संघ का मुख्यालय है।’ श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में राष्ट्रमंडल शासनाध्यक्षों की बैठक (चोगम) में हिस्सा लेने के लिए जाते समय कैमरन कुछ देर के लिए कोलकाता में रुके।

कैमरन ने कहा कि दोनों देश आतंकवाद और चरमपंथ की चुनौतियों का सामना कर रहे हैं और दोनों को आपसी विकास के सफल रास्ते तलाशने चाहिए।

ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि हम साथ काम कर सकते हैं और अपने पसंद के मामलों में साझेदार बन सकते हैं। कैमरन ने कहा कि वह सही जगह आए हैं क्योंकि जॉन मेजर (कंजरवेटिव पार्टी के ही सदस्य और ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री) भी यहां आए थे ।

कैमरन ने कहा कि कई चीजें ऐसी हैं जिनकी जरूरत कोलकाता को है। उन्होंने कहा कि इस खूबसूरत शहर में बड़े मौके हैं और आधारभूत संरचना, नदियों और जलमार्गों में सुधार की जरूरत है। (भाषा)