एक स्मार्ट कार्ड पर 3 सुरक्षा योजनाएं
नई दिल्ली। सरकार ने सोमवार को कहा कि उसने श्रमिकों के वास्ते स्वास्थ्य सेवा पहल को और प्रभावी एवं उपभोक्ता अनुकूल बनाने के लिहाज से असंगठित क्षेत्र के लिए एक स्मार्ट कार्ड पर तीन मुख्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं को जोड़ने की पहल शामिल है।लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में श्रम एवं रोजगार मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि यह प्रस्ताव किया गया है कि सभी क्षेत्रों में रोजगार आदान-प्रदान सुनिश्चित करने के लिए ईपीएफओ सदस्यों को सार्वभौम खाता संख्या (यूएएन) आवंटित किया जाए।उन्होंने कहा कि हाल के समय में मंत्रालय ने श्रमिकों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को और प्रभावी बनाने के लिए कई पहल की हैं। असंगठित क्षेत्र के लिए एक स्मार्ट कार्ड पर तीन मुख्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं को जोड़ने पर भी मंत्रालय काम कर रहा है। (भाषा)