गुरुवार, 17 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By वार्ता
Last Modified: नंदुरबार , बुधवार, 29 सितम्बर 2010 (18:27 IST)

आम आदमी को बड़ा सहारा देगा 'आधार'

आधार विशिष्ट पहचान संख्या मनमोहन सिंह यूआईडी
विशिष्ट पहचान संख्या 'आधार' को आम आदमी की भलाई के लिए एक बड़ी कोशिश की शुरुआत करार देते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी की उपस्थिति में अपनी सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का यहाँ के आदिवासी बहुल गाँव टेंबली में उद्घाटन किया।

महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले की शाहदा तालुका के आदिवासी बहुल टेंबली गाँव में इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि इस योजना से समाज के कमजोर, अनुसूचित और अनुसूचित जनजाति और महिलाओं को उनका हक मिलने और विकास में भागीदार बनाने की भी योजना है।

उन्होंने कहा कि आधार योजना के माध्यम से बैंकिंग सेवा गाँव के स्तर पर भी मुहैया हो सकेगी। इसके तहत लोगों को वजीफा, पेंशन और महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) से मिलने वाले लाभ बिना किसी परेशानी के मिल सकेंगे। (वार्ता)