• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Zomato gets notice of GST liability of Rs 401.7 crore
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , गुरुवार, 28 दिसंबर 2023 (14:41 IST)

Zomato को 401.7 करोड़ रुपए की GST देनदारी का मिला नोटिस

Zomato को 401.7 करोड़ रुपए की GST देनदारी का मिला नोटिस - Zomato gets notice of GST liability of Rs 401.7 crore
Zomato gets notice of GST liability of Rs 401.7 crore : ऑनलाइन खाद्य सामग्री डिलीवरी करने वाली कंपनी जोमैटो लिमिटेड (Zomato Limited) को डिलीवरी शुल्क को लेकर 401.7 करोड़ रुपए की जीएसटी (GST) देनदारी का कारण बताओ नोटिस मिला है। कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में दावा किया कि वह राशि का भुगतान करने के लिए उत्तरदायी नहीं है, क्योंकि डिलीवरी साझेदारों की ओर से डिलीवरी शुल्क लिया जाता है।
 
जोमैटो के अनुसार कंपनी को 26 दिसंबर 2023 को केंद्रीय माल एवं सेवाकर अधिनियम 2017 की धारा 74(1) के तहत जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय (पुणे जोनल इकाई) से कारण बताओ नोटिस (एससीएन) मिला। कंपनी ने जोर देकर कहा कि उसका मानना है कि वह किसी भी कर का भुगतान करने के लिए उत्तरदायी नहीं है, क्योंकि डिलीवरी शुल्क डिलीवरी भागीदारों की ओर से कंपनी द्वारा एकत्र किया जाता है। जोमैटा ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि वह कारण बताओ नोटिस का उचित जवाब देगी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय का इस्तीफा