मंगलवार, 31 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Yogi aditynath in Delhi to meet PM Modi and Amit Shah
Written By
Last Updated : गुरुवार, 10 जून 2021 (14:46 IST)

दिल्ली दौरे पर सीएम योगी, पीएम मोदी और अमित शाह से करेंगे मुलाकात

दिल्ली दौरे पर सीएम योगी, पीएम मोदी और अमित शाह से करेंगे मुलाकात - Yogi aditynath in Delhi to meet PM Modi and Amit Shah
लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार शाम दिल्ली आ रहे हैं। वे शाम 4 बजे गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा योगी कुछ केंद्रीय मंत्रियों और पार्टी पदाधिकारियों के साथ भी मुलाकात करेंगे।
 
योगी आदित्यनाथ शुक्रवार सुबह 11 बजे पीएम आवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात कर सकते हैं। मोदी के साथ मुलाकात के बाद वो दोपहर साढ़े 12 बजे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मिलेंगे।
 
योगी लखनऊ से दिल्ली के लिए निकल चुके हैं। कहा जा रहा है कि मोदी-शाह के साथ मुलाकात में यूपी में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा सकती है। इसके अलावा यूपी में राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर भी बातचीत हो सकती है।

उत्तर प्रदेश में अगले साल फरवरी-मार्च में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है और इसी को लेकर यूपी का सियासी पारा गर्माया हुआ है।