• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Yogi Adityanath to give 50 lakhs employment in UP
Written By
Last Modified: वाराणसी , मंगलवार, 27 मार्च 2018 (07:39 IST)

बड़ी खबर, तीन साल में 50 लाख को रोजगार देंगे योगी आदित्यनाथ

Yogi Adityanath
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उनकी सरकार अगले तीन वर्षों में 50 लाख बेरोजगारों को नौकरी एवं रोजगार मुहैया करागी। 
 
पंडित दीन दयाल हस्तकला संकुल में आयोजित शिलान्यास एवं नियुक्ति पत्र वितरण समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सरकारी एवं गैर सरकार दोनों ही क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर युवाओं को नौकरियां एवं रोजगार के बेहतर अवसर मिलेंगे। इसके लिए सरकार ठोस उपाय कर रही है।
 
योगी ने कहा कि सरकार बेरोजगारों को अधिक से अधिक नौकरियां एवं रोजगार उपलब्ध कराने के के उपाये में जुटी हुई है। पुलिस विभाग में विभिन्न पदों के लिए एक लाख 65 भर्तियां होंगी है। इसी प्रकार शिक्षा सहित अन्य विभागों के चार लाख से अधिक रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया चल रही है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
रामनवमी जुलूस: प.बंगाल में फिर हिंसा, पुलिस अधिकारी ने गंवाया हाथ