• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. yogi adityanath, parrikar, morya not leave sansad membership
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , बुधवार, 22 मार्च 2017 (14:30 IST)

राष्ट्रपति चुनाव तक सांसद बने रहेंगे पर्रिकर, योगी और मौर्य!

राष्ट्रपति चुनाव तक सांसद बने रहेंगे पर्रिकर, योगी और मौर्य! - yogi adityanath, parrikar, morya not leave sansad membership
नई दिल्ली। चार राज्यों में सरकार बनाने के बाद भाजपा ने राष्ट्रपति चुनाव को लेकर विशेष रणनीति बनाई है। इसके तहत गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य राष्‍ट्रपति चुनाव तक सांसद बने रहेंगे।

भाजपा को पूरा भरोसा है कि इस बार का राष्ट्रपति उनकी पसंद का होगा। इस चुनाव में एक-एक वोट महत्वपूर्ण होगा अत:  पार्टी भी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। 
 
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर राष्ट्रपति चुनाव के बाद ही अपनी संसद सदस्यता छोड़ेंगे। वे सितंबर तक पद पर बने रह सकते हैं।  
 
उल्लेखनीय है कि इस्तीफा देने के लिए सांसद के पास 6 महीने तक का समय होता है। इन तीनों नेताओं के 6 माह सितंबर में पूरे होंगे, वहीं राष्ट्रपति चुनाव जुलाई में होने हैं। सांसद के रूप में ये तीनों चुनाव में मताधिकार का इस्तेमाल भी कर सकेंगे।