मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Yogi Adityanath in Delhi
Written By
Last Updated : रविवार, 13 मार्च 2022 (11:52 IST)

दिल्ली में योगी, कैबिनेट पर होगी चर्चा, तैयार होगा शपथ ग्रहण समारोह का प्लान

Yogi Adityanath
नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश चुनाव में भाजपा की विशाल जीत के नायक रहे योगी आदित्यनाथ आज दिल्ली दौरे पर हैं। वे यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह समेत कई दिग्गज नेताओं से मिलेंगे।
 
योगी आज दिल्ली में दिग्गज भाजपा नेताओं से अपने मंत्रिमंडल को लेकर भी चर्चा करेंगे। यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, मंत्री सुनील बंसल और यूपी प्रभारी राधा मोहन सिंह भी दिल्ली आ रहे हैं। ऐसे में आज यह तय हो जाएगा कि योगी मंत्रिमंडल में किसे जगह मिलेगी।
 
राज्य में इस बार भी 2 उपमुख्‍यमंत्री बनाए जा सकते हैं। डिप्टी सीएम के तौर पर स्वतंत्र देव सिंह, बेबी रानी मौर्य, बृजेश पाठक का नाम चर्चा में है। हालांकि सिराथू विधानसभा सीट से चुनाव हार चुके केशव प्रसाद मौर्य को भी दोबारा डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है।
 
पहली बार विधायक बने असीम अरुण और राजेश्वर सिंह को भी मंत्री बनाया जा सकता है। कहा जा रहा है कि योगी अपने मंत्रिमंडल में जातीय समीकरण पर भी ध्यान देंगे। अपना दल और निषाद पार्टी के प्रतिनिधियों को भी योगी कैबिनेट में स्थान मिलना तय है। 
 
कहा जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ के दोबारा मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने की तारीख भी आज तय हो जाएगी।
ये भी पढ़ें
चीन में फिर कोरोना रिटर्न्स, 19 राज्यों में ओमिक्रॉन और डेल्टा का कहर, कई शहरों में लॉकडाउन