बुधवार, 30 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Yoga guru Swami Ramdev 2000 note ban
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 20 जनवरी 2017 (20:11 IST)

बंद करना पड़ेगा 2000 रुपए का नोट

Yoga guru Swami Ramdev
नई दिल्ली। योगगुरु स्वामी रामदेव ने शुक्रवार को कहा कि सबसे पहले हमने ही बड़े नोट बंद करने को कहा था और सरकार को 2000 रुपए के नोट को भी बंद करना पड़ेगा। 
राजधानी दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में बाबा रामदेव ने कहा कि देश में धीरे धीरे कैशलेस व्यवस्था लागू होगी, लेकिन गांवों में कैशलेस व्यवस्था की जरूरत नहीं है। हिन्दुस्तान पूरी तरह कैशलेस नहीं हो सकता। 
उन्होंने कहा कि नोटबंदी के दौरान कष्ट झेलने वालों को इनाम मिलना चाहिए। बाबा ने कहा कि कालाधन एफडीआई की चाभी है। अत: पीनोट्‍स और एफडीआई पर भी लगाम कसनी होगी। हालांकि उन्होंने विदेशों से कालाधन लाने के मामले में सरकार की चुप्पी पर परोक्ष रूप से निशाना साधा। उन्होंने कहा कि नोटबंदी का पतंजलि पर असर नहीं पड़ा
ये भी पढ़ें
प्रवर्तन निदेशालय ने जाकिर नाइक को समन जारी किया