रविवार, 28 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. ED
Written By
Last Modified: मुंबई , शुक्रवार, 20 जनवरी 2017 (20:33 IST)

प्रवर्तन निदेशालय ने जाकिर नाइक को समन जारी किया

प्रवर्तन निदेशालय ने जाकिर नाइक को समन जारी किया - ED
मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लांडरिंगरोधक कानूनों के तहत विवादास्पद प्रचारक जाकिर नाइक और उनके इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन (आईआरएफ) के खिलाफ जांच के तहत नाइक को समन जारी किया है।

 
अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि इस एजेंसी ने पीएमएलए के प्रावधानों के तहत नाइक को समन जारी किया है और उन्हें इस महीने के अंत तक पेश होने को कहा है। ईडी नाइक का बयान दर्ज करना चाहती है, जो अभी विदेश में है और इसलिए समन जारी किया गया। उनके संगठन के खिलाफ अलग से समन जारी किए गए हैं।
 
उल्लेखनीय है कि प्रवर्तन निदेशालय ने नाइक और आईआरएफ के खिलाफ अवैध गतिविधियां (रोधक) कानून के तहत एनआईए द्वारा दर्ज शिकायत को संज्ञान में लेते हुए पिछले महीने इनके खिलाफ एक आपराधिक मामला दर्ज किया था।
 
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने विभिन्न धार्मिक समूहों के बीच वैमनस्य को कथित तौर पर बढ़ावा देने के लिए पिछले महीने 51 वर्षीय नाइक के खिलाफ आतंकरोधी कानूनों के तहत मामला दर्ज किया था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
देश में 4जी सेवा प्रसार से स्मार्टफोन बाजार को रफ्तार मिली : सैमसंग इंडिया