• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Yasin Malik's troubles increased
Last Updated : गुरुवार, 18 जनवरी 2024 (16:35 IST)

यासीन मलिक की बढ़ी मुश्किल, प्रत्यक्षदर्शी ने वायुसेना कर्मियों के हमलावर के रूप में पहचाना

यासीन मलिक की बढ़ी मुश्किल, प्रत्यक्षदर्शी ने वायुसेना कर्मियों के हमलावर के रूप में पहचाना - Yasin Malik's troubles increased
जम्मू। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की विशेष अदालत में गुरुवार को एक महत्वपूर्ण प्रत्यक्षदर्शी ने जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (JKLF) प्रमुख यासीन मलिक (Yasin Malik) की पहचान 1990 में श्रीनगर में भारतीय वायुसेना कर्मियों पर गोलीबारी करने वाले मुख्य हमलावर के रूप में की।
 
श्रीनगर के बाहरी इलाके रावलपुरा में 25 जनवरी, 1990 को एक स्क्वॉड्रन लीडर सहित वायुसेना के 4 कर्मी मारे गए और 22 घायल हो गए। वायुसेना के पूर्व कर्मचारी और अभियोजन पक्ष के गवाह राजवर उमेश्वर सिंह ने मलिक की पहचान की जिसे दिल्ली की तिहाड़ जेल से वीडियो के माध्यम से अदालत में पेश किया गया था, जहां वह कई वर्षों से कैद है।
 
सीबीआई की वरिष्ठ लोक अभियोजक मोनिका कोहली ने कहा कि यह मामले में एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम है। अभियोजन पक्ष के गवाह ने गोलीबारी के लिए जिम्मेदार मलिक की पहचान की है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta