अगर आप Aadhar सेवा केंद्रों पर लगने वाली कतार से हैं परेशान तो अपनाएं यह रास्ता...
नई दिल्ली। देशभर में अकसर आधार में बदलाव के लिए आधार सेवा केंद्रों पर भीड़ लगी रहती है। इस भीड़ से घबराकर कई लोग तो आधार केंद्र जाने से भी बचते हैं। बहरहाल UIDAI ने खुद ट्वीट कर इससे बचने का रास्ता बताया है।
UIDAI ने ट्वीट कर कहा कि आधार सेवा केंद्र पर उमड़ने वाली भीड़ से बचने के लिए आप अपने और परिवार के लिए ऑनलाइन अपॉइनमेंट बुक सकते हैं। इसके लिए आपको UIDAI की वेबसाइट पर जाना होगा। वहां बुक एन अपॉइनमेंट पर क्लिक करें। शहर और लोकेशन चुने और अपॉइनमेंट बुक कर लें। इस तरह आपका अपॉइनमेंट बुक हो जाएगा और आधार सेवा केंद्र पर आपको कोई असुविधा भी नहीं होगी।
अपॉइनमेंट लेकर आप आधार के लिए नामांकन भर सकते हैं। इसके साथ ही आप नाम, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल, जन्म तारिख, लिंग और बॉयोमैट्रिक भी अपडेट करा सकते हैं। इस पूरी प्रक्रिया को UIDAI ने आसान ढंग से समझाया है।
उल्लेखनीय है कि आधार सेवा केंद्र हफ्ते में सभी दिन खुले रहते हैं। इनमें हर रोज 1000 नामांकन करने की क्षमता है।