शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Will not help if created ruckus in the name of Jihad: Madani
Written By
Last Updated : सोमवार, 13 फ़रवरी 2023 (09:34 IST)

Jamiat Ulema-e-Hind : जिहाद के नाम पर बवाल किया तो नहीं करेंगे मदद : मदनी

Jamiat Ulema-e-Hind : जिहाद के नाम पर बवाल किया तो नहीं करेंगे मदद : मदनी - Will not help if created ruckus in the name of Jihad: Madani
मौलाना महमूद मदनी ने जिहाद के नाम पर हिंसा करने वालों को सख्त चेतवानी दी है। उन्होंने कहा कि कुछ संगठन इस्लाम के नाम पर जिहाद की गलत व्याख्या कर आतंकवाद और हिंसा का प्रचार कर रहे हैं। यह न तो देश के हित की दृष्टि से और न ही इस्लाम के आदेशानुसार हमारे सहयोग के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि जिहाद के नाम पर जो भी बवाल काटने की कोशिश करेगा उसका सहयोग नहीं किया जाएगा चाहे फिर वो कोई भी हो।

दरअसल, दिल्ली के रामलीला मैदान में जमीयत उलमा-ए-हिंद का तीन दिवसीय महा अधिवेशन बीते रविवार को संपन्न हुआ।इस अधिवेशन में जमीयत ने एक प्रस्ताव पारित किया कि, जिसमें कहा गया कि जिहाद के नाम पर हिंसा और उग्रवाद फैलाने वाले संगठन हमारे सहयोग के हकदार नहीं हैं। हम उनका किसी प्रकार से सहयोग नहीं करेंगे। महमूद मदनी ने कहा कि जिहाद की गलत व्याख्या कर आतंकवाद और हिंसा का प्रचार करने वाले संगठन न तो देश हित में और न ही इस्लामी तौर पर किसी भी मदद के हकदार हैं। उन्होंने कहा कि मातृभूमि के लिए बलिदान देना हमारा राष्ट्रीय कर्तव्य है।

मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि इस्लाम में जाति व्यवस्था न होने के बावजूद पसमांदा (पिछड़ी जातियों) का जमीनी स्तर पर अस्तित्व है। मदनी ने पसमांदा मुस्लिम को लेकर सरकार के हाल के कदमों का स्वागत करते हुए कहा कि उनके साथ जाति के नाम पर जो ज्यादतियां हुई हैं उस पर हमें शर्मिंदगी है। इसे दूर करने के लिए काम करने का संकल्प लिया जाए।

अधिवेशन के अंतिम दिन देशवासियों के नाम संदेश को पढ़ते हुए राज्यसभा के पूर्व सदस्य ने कहा, तथाकथित संगठन इस्लाम के नाम पर जिहाद की गलत व्याख्या कर आतंकवाद और हिंसा का प्रचार करते हैं।
edited by navin rangiyal
ये भी पढ़ें
क्या लंदन पर हमले की तैयारी कर रहा रूस, पुतिन के साथी ने दी ब्रिटिश संसद उड़ाने की धमकी