गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. why swati maliwal gets angry on sunita kejriwal
Last Modified: गुरुवार, 5 सितम्बर 2024 (08:12 IST)

सुनीता केजरीवाल पर क्यों भड़कीं स्वाति मालीवाल, क्या है बिभव कुमार से इसका कनेक्शन?

swati maliwal
Swati maliwal : आम आदमी पार्टी (आप) की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल पर उनके सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर जमकर निशाना साधा। इसमें उन्होंने बिभव कुमार और विजय नायर को जमानत मिलने पर इसे सुकून भरा दिन करार दिया था। ALSO READ: स्वाति मालीवाल मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बिभव कुमार को इन शर्तों पर दी जमानत
 
मालीवाल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, 'मुख्यमंत्री जी की पत्नी (जो मेरी पिटाई के दौरान घर पर ही थीं) को बड़ा ‘सुकून’ महसूस हो रहा है। सुकून इसलिए कि वो आदमी जिसने मुझे उनके घर में पीटा और अभद्रता की वह जमानत पर बाहर आ गया है।'
 
उन्होंने कहा कि सबको ये साफ संदेश है, महिलाओं को मारो-पीटो। उसके बाद हम पहले गंदी ट्रोलिंग करवा देंगे, पीड़िता को पूरी तरह से बर्बाद करेंगे और अदालत में उस आदमी को बचाने के लिए देश के सबसे महंगे वकीलों की फौज खड़ी कर देंगे।
 
मालीवाल ने कहा कि जिनको ऐसे लोगों को देखकर सुकून मिलता है उनसे बहन-बेटियों की इज्जत की क्या उम्मीद रखनी। प्रभु सब देख रहे हैं, न्याय होकर रहेगा।
गौरतलब है कि सुनीता ने मंगलवार को सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'सुकून भरा दिन'। तस्वीर में कुमार और दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में जमानत पर रिहा हुए नायर एक साथ बैठक कक्ष में बैठे हुए नजर आए।
 
केजरीवाल के आवास पर मालीवाल के साथ मारपीट करने के आरोप में कुमार को गिरफ्तार किया गया था। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को कुमार को जमानत दे दी दी थी।
Edited by : Nrapendra Gupta