बुधवार, 4 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. why swati maliwal gets angry on arvind kejriwal
Last Updated : शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024 (10:50 IST)

अरविंद केजरीवाल पर क्यों भड़कीं स्वाति मालीवाल, कहा बेशर्मी की सारी हदें पार कर दीं

arvind kejriwal swati maliwal
Swati Maliwal attacks arvind kejriwal : राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बेशर्मी की सारी हदें पार कर दी़, बेल पर जेल से बाहर आए गुंडे को पार्टी का सबसे बड़ा नेता बताया, इतना अहंकार ठीक नहीं है। ALSO READ: RSS दे केजरीवाल के 5 सवालों का जवाब, आप नेता संजय सिंह ने साधा संघ और भाजपा पर निशाना
 
आप सांसद स्व‍ाति मालीवाल ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि बेशर्मी की सारी हदें पार कर दी। अरविंद केजरीवाल जी, जिस गुंडे ने मुझे आपके निवास पर आपकी मौजूदगी में मारा, जब तक वो जेल में था, आपने देश के सबसे महंगे वकीलों की फौज उसे बचाने के लिए खड़ी करी, मेरे खिलाफ PC पे PC करवाई। आज जब वो शर्तिया बेल पर बाहर है, उसे पार्टी का सबसे बड़े नेता बताकर कह रहे हैं कि वो फर्जी केस में जेल में डाला गया है। 
 
उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट तक ने बोला कि ऐसे गुंडों को अपने निवास में कौन रखता है। इनके इन वाक्यों से बिभव जैसे गुंडों के हौसले बुलंद नहीं होंगे तो और क्या होगा? संदेश साफ़ है - दोबारा मार पीट भी करोगे तो हम बचा लेंगे। हर इंसान जो आपके हर गलत काम का साथी हो, बड़ा नेता नहीं होता। वाह सर, वाह सर कहने वालों को पास रखने का शौंक है इसलिए दुनिया धुंधली दिखनी शुरू हो गई है।
 
मालीवाल ने कहा कि हर दूसरे दिन ख़ुद की तुलना मर्यादा पुरुषोत्तम राम से करवाते हो! इतना अहंकार ठीक नहीं है, जो अपनी पार्टी की महिला सांसद के लिए स्टैंड नहीं ले सकता वो दिल्ली की महिलाओं के लिए भी क्या स्टैंड लेगा?
 
उल्लेखनीय है कि केजरीवाल ने गुरुवार को विधानसभा में कहा था कि भाजपा-आरएसएस के लोग भी मानते हैं कि केजरीवाल ईमानदार है। भाजपा के 2 बड़े नेताओं को जेल में डाल दो तो इनकी पार्टी टूट जाएगी। मेरे ऊपर फर्जी केस कर दिए। फर्जी केस करके मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, संजय सिंह, बिभव कुमार को जेल में डाल दिया। पांच बड़े नेताओं को जेल में डालने के बाद भी हमारी पार्टी नहीं टूटी, मजबूती से खड़ी है।
Edited by : Nrapendra Gupta  
ये भी पढ़ें
वसुंधरा राजे सिंधिया को क्या RSS बनाना चाहता है भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष?