शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Why ED targets sanjay singh, what is its connection with Adani group
Written By
Last Modified: बुधवार, 4 अक्टूबर 2023 (10:42 IST)

संजय सिंह को क्यों निशाना बना रही है ED, क्या है इसका अडाणी से कनेक्शन?

संजय सिंह को क्यों निशाना बना रही है ED, क्या है इसका अडाणी से कनेक्शन? - Why ED targets sanjay singh, what is its connection with Adani group
Sanjay Singh news in hindi : आम आदमी पार्टी (AAP) ने बुधवार को आरोप लगाया कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उसके राज्यसभा सांसद संजय सिंह को इसलिए निशाना बनाया, क्योंकि उन्होंने संसद में अडाणी समूह से जुड़े मुद्दे उठाए थे।
 
पार्टी दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले के संबंध में सिंह के परिसरों पर ईडी के छापों पर प्रतिक्रिया देते हुए आप प्रवक्ता रीना गुप्ता ने यह दावा किया।
 
रीना गुप्ता ने कहा कि संजय सिंह अडाणी के मुद्दे पर सवाल पूछते रहे हैं, इसलिए उनके आवास पर छापे मारे जा रहे हैं। केंद्रीय एजेंसियों को पहले भी कुछ नहीं मिला था और आज भी कुछ नहीं मिलेगा। पहले, उन्होंने कुछ पत्रकारों के आवास पर छापे मारे और आज वे संजय सिंह के आवास पर तलाशी ले रही हैं।
 
संजय सिंह के पिता दिनेश सिंह ने कहा कि उनका बेटा ईडी के साथ सहयोग कर रहा है। उन्होंने कहा कि ईडी अपना काम कर रही है। मुझे सटीक वक्त तो नहीं पता, लेकिन सुबह करीब साढ़े सात बजे वे छापे मारने आए... मैंने ईडी अधिकारियों को बताया कि वे देर रात तक तलाशी ले सकते हैं, हम नहीं चाहते कि वे बार-बार आएं।
 
आरोप हैं कि शराब व्यापारियों को लाइसेंस देने के लिए दिल्ली सरकार की वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए लाई गई आबकारी नीति ने गुटबंदी को बढ़ावा दिया और कुछ डीलर को फायदा पहुंचाया, जिन्होंने इसके लिए कथित तौर पर रिश्वत दी थी। ‘आप’ ने इन आरोपों का खंडन किया है।
 
दिल्ली के उपराज्यपाल द्वारा सीबीआई से मामले की जांच कराने की सिफारिश करने के बाद इस नीति को रद्द कर दिया गया था। सीबीआई जांच की सिफारिश के बाद ईडी ने धन शोधन रोकथाम कानून (PMLA) के तहत एक मामला दर्ज किया था।
 
उल्लेखनीय है कि अमेरिका स्थित कंपनी ‘हिंडनबर्ग रिसर्च’ ने अडाणी ग्रुप पर वित्तीय अनियमितताओं और शेयर मूल्यों में हेरफेर करने के आरोप लगाए थे। अडाणी समूह ने सभी आरोपों से इनकार किया है। (भाषा)
Edited by : Nrapendra Gupta