गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. CAT files complaint against Flipkart and Amitabh over 'misleading' advertisement
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , मंगलवार, 3 अक्टूबर 2023 (23:58 IST)

कैट ने 'भ्रामक' विज्ञापन के लिए फ्लिपकार्ट, अमिताभ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई

कैट ने 'भ्रामक' विज्ञापन के लिए फ्लिपकार्ट, अमिताभ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई - CAT files complaint against Flipkart and Amitabh over 'misleading' advertisement
CATs Complaint:  व्यापारियों के संगठन कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAT) ने उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के पास आगामी 'बिग बिलियन डेज' सेल से संबंधित विज्ञापन को भ्रामक बताते हुए बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और फ्लिपकार्ट (Flipkart) के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
 
केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (सीसीपीए) के पास दर्ज कराई गई शिकायत में कैट ने इस विज्ञापन को गुमराह करने वाला और देश के छोटे खुदरा दुकानदारों के खिलाफ बताया है। व्यापारियों के संगठन ने इस विज्ञापन को वापस लेने की भी मांग की है।
 
कैट ने कहा है कि उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम की धारा 2 (47) के तहत इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और गुमराह करने वाले विज्ञापन को लेकर फ्लिपकार्ट पर जुर्माना लगाया जाए। कैट ने अमिताभ बच्चन पर भी 10 लाख रुपए का जुर्माना लगाने की मांग की है। इस बारे में फ्लिपकार्ट को भेजे गए ई-मेल का जवाब नहीं मिला था। बच्चन से भी टिप्पणी के लिए संपर्क नहीं हो सका।
 
कैट के महासचिव प्रवीन खंडेलवाल ने सीसीपीए में दायर शिकायत में कहा है कि धारा 2(47) के तहत परिभाषा के अनुसार फ्लिपकार्ट ने अमिताभ बच्चन (एंडोर्सर) के माध्यम से मोबाइल कीमत के बारे में जनता को गुमराह किया है। इस विज्ञापन में कहा गया है कि 'फ्लिपकार्ट मोबाइल जिस कीमत पर उपलब्ध करा सकती है, वह व्यापारी नहीं दे सकता।' 'बिग बिलियन डेज' सेल 8 से 15 अक्टूबर तक आयोजित की जानी है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
बड़ी खबर, आप नेता संजय सिंह के घर ED की रेड