• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Why did the World Bank praise India
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 8 सितम्बर 2023 (15:23 IST)

वर्ल्ड बैंक ने क्‍यों की भारत की तारीफ, कहा- 50 साल का काम 6 साल में कर दिया

Narendra Modi
World Bank : भारत की राजधानी दिल्‍ली में G20 की बैठक होने जा रही है। इस बैठक से ठीक पहले वर्ल्‍ड बैंक ने भारत की जमकर तारीफ की है। इस तारीफ के बाद पीएम मोदी ने भी ट्वीट किया है। दरअसल, वर्ल्ड बैंक ने भारत के UPI, जनधन, आधार, ONDC और कोविन जैसी सुविधाओं और योजनाओं की तारीफ की है। G20 से पहले तैयार किए गए डॉक्यूमेंट में वर्ल्ड बैंक ने कहा कि भारत के डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर DPI का असर फिनांशियल इन्क्लुशन से कहीं ज्यादा है।

वर्ल्ड बैंक ने डॉक्यूमेंट में भारत की सराहना करते हुए कहा कि पीएम मोदी की लीडरशिप में देश ने 6 साल में जो मुकाम हासिल किया है वो पिछले पांच दशक में कोई नहीं कर सका था।

G20 समिट से पहले तैयार किए गए वर्ल्ड बैंक के डॉक्यूमेंट में वर्ल्ड बैंक ने मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रचर को आकार देने का काम किया है।

विश्व बैंक ने कहा कि JAM (जन धन, आधार, मोबाइल) त्रिमूर्ति – सभी के लिए बैंक खाते, आधार और मोबाइल कनेक्टिविटी से कई लोगों को फायदा हुआ है। फाइनेंशियल इन्क्लुशन रेट को 2008 में 25% से पिछले छह साल में 80% से ज्यादा कर दिया है, जो कि DPI के कारण 47 साल तक कम हो गया है।

UPI ने इकोनॉमी को दी गति: PMJDY ने अनबैंक्ड को बैंकिंग सिस्टम में लाया गया है। UPI ने देश की इकोनॉमी को गति दी है। UPI का भी देश को आगे बढ़ाने में अहम योगदान है। UPI पेमेंट मेथड से भारत में खुदरा डिजिटल भुगतान के लिए बेहद लोकप्रिय हो गई है, और इसका प्रयोग तेजी से बढ़ रहा है।

महिलाओं को फायदा : 2014 में लॉन्च के बाद से पीएम मोदी ने जनधन योजना की शुरुआत की थी। जिसके बाद पीएम जनधन योजना खातों की संख्या 14.72 करोड़ से बढ़कर जून 2022 तक 46.2 करोड़ हो गई। इन खातों में से 56% महिलाएं हैं, जो 26 करोड़ से अधिक हैं।

दुनिया को मिली फायदा: UPI का मकसद यह था कि इससे भारत के साथ ही दूसरे देशों को भी फायदा मिले। अब तक, श्रीलंका, फ्रांस, यूएई और सिंगापुर ने उभरते फिनटेक और भुगतान समाधानों पर भारत के साथ हाथ मिलाया है।
Edited by navin rangiyal
ये भी पढ़ें
ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक ने बताया, क्यों खास है G20 के लिए दिल्ली दौरा