• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Why bjp leader sambit patra compares rahul gandhi with mir jafar
Written By
Last Modified: मंगलवार, 21 मार्च 2023 (12:03 IST)

संबित पात्रा ने राहुल गांधी को बताया राजनीति का 'मीर जाफर', जानिए क्या है वजह...

संबित पात्रा ने राहुल गांधी को बताया राजनीति का 'मीर जाफर', जानिए क्या है वजह... - Why bjp leader sambit patra compares rahul gandhi with mir jafar
नई दिल्ली। लंदन में भारतीय लोकतंत्र के संबंध में की गई टिप्पणियों के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भाजपा लगातार हमले कर रही है। पार्टी के राष्‍ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने मंगलवार को राहुल को भारतीय राजनीति का मीर जाफर करार दिया और कहा कि उन्हें अपने बयानों के लिए माफी मांगनी ही होगी।
 
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि मीर जाफर ने जो किया था नवाब बनने के लिए... और जो राहुल गांधी ने लंदन में किया है... वह बिल्कुल वही है।
 
उन्होंने कहा कि शहजादा नवाब बनना चाहता है... आज के मीर जाफर को माफी मांगनी ही पड़ेगी। राहुल गांधी पर विदेशी धरती से भारत का अपमान करने का आरोप लगाते हुए पात्रा ने दावा किया कि देश के खिलाफ बोलना कांग्रेस नेता के लिए बहुत साधारण बात है।
 
पात्रा ने कहा कि इतिहास खुद को दोहराता है। जैसे मीर जाफर ने नवाब बनने के लिए ईस्ट इंडिया कंपनी की मदद ली थी, उसी तरह राहुल गांधी भी अपने शर्मनाक एजेंडे के तहत विदेशों से 'मदद' मांग रहे हैं।

उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि राहुल गांधी बिना माफी मांगे निकल जाएंगे... माफी तो उन्हें मांगनी ही पड़ेगी, हम मंगवा कर रहेंगे। राफेल मामले में भी राहुल गांधी को माफी मांगनी पड़ी थी और आज उन्हें संसद में भी माफी मांगनी पड़ेगी।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
आरपीएफ जवान की सतर्कता से बची रेल यात्री की जान