क्या फाइनल हो गया दिल्ली के नए CM का नाम, AAP विधायकों की बैठक में हो सकता है ऐलान
आम आदमी पार्टी (AAP) विधायक दल की बैठक मंगलवार को पूर्वाह्न साढ़े ग्यारह बजे होगी। इसमें नए मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा की जाएगी। केजरीवाल मंगलवार को शाम साढे चार बजे उपराज्यपाल वी के सक्सेना से मुलाकात करेंगे, जिस दौरान उनके इस्तीफा देने की संभावना है। दिल्ली मंत्री एवं AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मुख्यमंत्री ने ऐलान किया था कि कल मंगलवार को वे अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री पद से देंगे।
आज उन्होंने उपराज्यपाल से इस्तीफा देने के लिए समय मांगा और कल शाम का उन्हें समय मिला है। आज इस घटनाक्रम के ऊपर सीएम ने राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक बुलाई थी...सीएम ने वहां पर मौजूद सभी नेताओं से एक-एक करके नए मुख्यमंत्री के विषय में चर्चा की। उनसे फीडबैक लिया है और कल विधायक दल की बैठक होगी और इस चर्चा को दूसरे चरण में लेकर जाएंगे।
आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को बताया कि सक्सेना ने केजरीवाल को मंगलवार को शाम साढ़े चार बजे मुलाकात के लिए समय दिया है। पार्टी ने कहा कि आप विधायकों की बैठक मंगलवार को पूर्वाह्न 11.30 बजे होगी। यह बैठक केजरीवाल के आधिकारिक आवास पर होगी।
आबकारी नीति मामले में जमानत पर तिहाड़ जेल से रिहा होने के कुछ दिनों बाद आप के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने रविवार को कहा कि वह 48 घंटे के भीतर इस्तीफा दे देंगे और दिल्ली में जल्द चुनाव कराने की मांग करेंगे। उन्होंने कहा कि जब तक लोग उन्हें ईमानदारी का प्रमाणपत्र नहीं दे देते, तब तक वह मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे। केजरीवाल ने कहा था कि वह कुछ दिनों में आप विधायकों की बैठक करेंगे और पार्टी का कोई नेता मुख्यमंत्री बनेगा।
किन नामों की चर्चाएं : मीडिया खबरों के मुताबिक उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल और उनके मंत्रियों आतिशी तथा गोपाल राय के नामों को लेकर चर्चाएं चल रही हैं। नामों में कैलाश गहलोत और सौरभ भारद्वाज का नाम भी शामिल है। ऐसी भी अटकलें हैं कि दिल्ली विधानसभा चुनावों के मद्देनजर आप किसी दलित या मुस्लिम विधायक को मुख्यमंत्री पद के लिए आगे ला सकती है। ऐसी स्थिति में दिल्ली के मंत्री इमरान हुसैन वे चकित करने वाला चेहरा हो सकते हैं। इनपुट भाषा