• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Who designed the logo of Operation Sindoor, Names of two army personnel came forward
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 27 मई 2025 (23:16 IST)

‍किसने बनाया था ऑपरेशन सिंदूर का Logo, दो सैन्यकर्मियों के नाम आए सामने

operation sindoor
Operation Sindoor logo: भारतीय सशस्त्र बलों के 'ऑपरेशन सिंदूर' का सरल एवं प्रतीकात्मक लोगो दो सैन्यकर्मियों द्वारा डिजाइन किया गया था। इस लोगो ने देश के करोड़ों लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था। भारतीय सशस्त्र बलों ने 22 अप्रैल के पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में 6 मई की रात को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 9 आतंकवादी ठिकानों को नष्ट कर दिया था।
 
ये हैं लोगो बनाने वाले दो नाम : इसके कुछ ही समय बाद, भारतीय सेना के सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्टर के साथ एक मार्मिक संदेश प्रकाशित हुआ, जो अब 'ऑपरेशन सिंदूर' की एक परिभाषित छवि बन गया है। ऑपरेशन सिंदूर को समर्पित भारतीय सेना की पत्रिका 'बातचीत' के नवीनतम संस्करण के अनुसार, इस निर्णायक सैन्य कार्रवाई का लोगो लेफ्टिनेंट कर्नल हर्ष गुप्ता और हवलदार सुरिंदर सिंह द्वारा डिजाइन किया गया था। ALSO READ: ऑपरेशन सिंदूर जारी पर BSF IG बोले, बॉर्डर पर चौकसी में कमी नहीं, हर इंच पर कड़ी नजर
 
सेना ने इस पत्रिका के अपने विशेष अंक में दोनों सैन्यकर्मियों की तस्वीरें लोगो के साथ साझा कीं। सत्रह पृष्ठों वाली इस पत्रिका के आरंभिक भाग में पूरे पृष्ठ पर 'ऑपरेशन सिंदूर' के लोगो के साथ शीर्ष पर भारतीय सेना का प्रतीक चिह्न अंकित है। (भाषा/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 
ये भी पढ़ें
दक्षिण पश्चिम दिल्ली से 92 बांग्लादेशी हिरासत में, वर्षों से रह रहे थे अवैध रूप से