गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Where Vote, There Vaccination campaign started in Delhi
Written By
Last Modified: सोमवार, 7 जून 2021 (13:03 IST)

‍दिल्ली में शुरू हुआ ‘जहां वोट, वहां टीकाकरण’ अभियान, जानिए क्या होगा इस दौरान...

‍दिल्ली में शुरू हुआ ‘जहां वोट, वहां टीकाकरण’ अभियान, जानिए क्या होगा इस दौरान... - Where Vote, There Vaccination campaign started in Delhi
नई दिल्ली। दिल्ली के अरविन्द केजरीवाल सरकार ने कोरोनावायरस टीकाकरण (Coronavirus Vaccination) को बढ़ावा देने के लिए सोमवार से ‘जहां वोट, वहां टीकाकरण’ अभियान की शुरुआत की है। 70 वार्डों में चलने वाला यह अभियान 4 हफ्ते तक चलेगा। 
 
मुख्‍यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि ‘जहां वोट, वहां टीकाकरण’ अभियान सोमवार से 70 वार्ड में शुरू हुआ और यह चार हफ्ते के भीतर पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि बूथ स्तर के अधिकारी घर-घर जाकर 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को टीकाकरण कराने के लिए दिन और समय बताएंगे।
 
मुख्‍यमंत्री ने कहा कि 45 वर्ष और अधिक आयु वर्ग के जो लोग टीकाकरण केंद्रों में अपने आप नहीं आ रहे, अब हम उनके घर जाएंगे। दिल्ली में 45 वर्ष से अधिक उम्र के 57 लाख लोगों में से 27 लाख को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है। 
 
उल्लेखनीय है कि दिल्ली में पिछले दिनों से कोरोना संक्रमण के मामले लगातार कम हो रहे हैं। राज्य में अब तक 14 लाख 29 हजार 244 लोग संक्रमित हो चुके हैं। 
 
ये भी पढ़ें
पीएम गैस्टन ब्राउन बोले, एंटीगुआ पुलिस ने चोकसी के 'अपहरण' मामले में जांच शुरू की