मंगलवार, 15 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. coronavirus
Written By
Last Updated : सोमवार, 7 जून 2021 (10:44 IST)

जाम्बिया में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख के पार

coronavirus
लुसाका। जाम्बिया में कोरोनावायरस (कोविड-19) से प्रभावित होने वालों की संख्या 1 लाख के पार पहुंच गई है। 
यहां पर कोरोना की तीसरी लहर में संक्रमण ने रफ्तार पकड़ ली है। पिछले 4 घंटों के दौरान जाम्बिया में 738 नए मामले दर्ज किए गए तथा इसके बाद इस जानलेवा विषाणु से यहां अब तक प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या 1,00,278 हो गई।

 
पिछले 24 घंटों के दौरान यहां पर कोविड-19 की 6,987 जांच की गईं। इस दौरान यहां पर इस महामारी के कारण 5 लोगों की मौत हुई जिसके बाद मृतकों का आंकड़ा 1,308 हो गया, वहीं 338 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोनामुक्त होने वाले लोगों की संख्या 93,374 हो गई।

 
स्वास्थ्य मंत्रालय में स्थायी सचिव कैनेडी मालामा ने कहा कि हमने तीसरी लहर की शुरुआत में नए मामलों में वृद्धि देखी है। अब हम मौतों की संख्या में वृद्धि देख रहे हैं। पिछले 1 सप्ताह में हम प्रतिदिन औसतन 5 लोगों को खो रहे हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
देश में 61 दिनों के बाद आए सबसे कम मामले, रिकवरी रेट बढ़कर 93.67 प्रतिशत