प्रोफेसर ने व्हाट्सएप पर दिया तलाक, पत्नी ने लगाई मोदी से गुहार
अलीगढ़। ट्रिपल तलाक का दंश झेल रही अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (अमुवि) के प्रोफेसर की पत्नी ने इस मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मदद की गुहार लगाई है। पीड़ित यास्मीन अख्तर ने बताया कि अमुवि में संस्कृत विभाग के चेयरमैन प्रोफेसर खालिद बिन युसूफ खान से उसका विवाह 23 वर्ष पहले 21 जनवरी 1995 में हुआ था जिनसे एक बेटा व दो बेटी है। विवाहिता का आरोप है कि करीब दो महीने पहले उसके पति ने व्हाट्सएप पर मैसेज कर उसे तलाक दिया और बाद में सामने आकर तीन बार तलाक बोला। प्रोफेसर अपनी एक पुत्री के साथ अलग निवास कर रहा है।
पुलिस ने खलिद विन युसूफ की छोटी बेटी इब्रा जो अपनी मां के साथ रहती है, की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रो. खालिद सरसईदनगर में बड़ी बेटी के साथ फ्लैट में रह रहे हैं। यासमीन अपने बेटे और छोटी बेटी के साथ सईद कालोनी में रहती है। दोनों एक दूसरे पर चरित्रहीनता का कथित आरोप लगाते रहते हैं। इसी बात को लेकर यासमीन ने अपने शौहर को उनके फ्लैट में घेर कर हंगामा कर दिया। अमुवि के प्रॉक्टर प्रो. मोहसिन खान ने इस प्रकरण की पुष्टि करते हुए इसे निजी मसला बताया जिसका अमुवि से कोई मतलब नहीं होने की बात कही है। (वार्ता)