नवीन रांगियाल|
Last Updated:
शनिवार, 9 जनवरी 2021 (16:04 IST)
- यूजर्स व्हाट्सएप से कर रहे दूसरे मैसेंजर एप्स को कंपेयर
- व्हाट्सएप की मनमानी से चर्चा में आए कई नए मैसेंजर एप्स
बता दें कि पूरी दुनिया में व्हाट्सएप के 200 करोड यूजर्स हैं। ऐसे में व्हाट्सएप की इस नई पॉलिसी को लेकर ट्विटर पर हैशटैग चल रहे हैं। व्हाट्सएप को टेलीग्राम और सिग्नल जैसे सोशल एप्प से कंपेयर किया जा रहा है।
एक तरह से व्हाट्सएप की नई पॉलिसी ने यूजर्स को टेलीग्राम और सिग्नल जैसे एप्स की तरफ धकेल दिया है।
व्हाट्सएप की नई नीति की वजह से लोग दूसरे एप्स की तरफ रुख कर रहे हैं। बता दें कि टेलीग्राम मैसेंजर पहले से ही लोग इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन यह व्हाट्सएप जितना पॉपुलर नहीं है, लेकिन अब चूकि लोग अपनी निजता को खतरे में नहीं डालना चाहेंगे ऐसे में व्हाट्सएप को भारी नुकसान का सामना करना पड सकता है।
सोशल मीडिया पर नई पॉलिसी को लेकर व्हाट्सएप की काफी आलोचना हो रही है। इतना ही नहीं, टेलीग्राम और सिग्नल के साथ दूसरे कई एप्स की चर्चा अचानक बढ गई है।
टेलीग्राम नाम से चल रहे हैशटैग पर अब तक करीब 2 लाख 36 हजार से ज्यादा ट्वीट हो चुके हैं। इसी तरह सिग्नल नाम से चल रहे हैश्टैग पर 5 हजार 560 के आसपास ट्वीट्स हो चुके हैं। लोग दोनों के फंक्शन, प्राइवेसी और ऑपरेटिंग को लेकर तुलना कर रहे हैं।
कई अखबारों और मीडिया प्लेटफॉर्म ने इस मामले को अपनी प्रमुख खबर बनाया है। इसके साथ ही एक और हैशटैग चल रहा है जिसका नाम है व्हाट्सएप प्राइवेसी पॉलिसी। इसमें 7 हजार से ज्यादा लोग इस सब्जेक्ट में इंगैज हो चुके हैं। कुल मिलाकर सोशल मीडिया में व्हाटसएप की नई पॉलिसी सबसे हॉट खबर है।