शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. narendra modi
Written By
Last Updated : मंगलवार, 31 अगस्त 2021 (16:29 IST)

अफगानिस्तान की मौजूदा स्थिति पर क्या बोले PM नरेन्द्र मोदी

अफगानिस्तान की मौजूदा स्थिति पर क्या बोले PM नरेन्द्र मोदी | narendra modi
नई दिल्ली/संयुक्त राष्ट्र। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अफगानिस्तान की मौजूदा स्थिति और बदलते घटनाक्रमों पर विदेश मंत्री एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और वरिष्ठ अधिकारियों के एक उच्च स्तरीय समूह को देश की तात्कालिक प्राथमिकताओं पर ध्यान केंद्रित करने के निर्देश दिए हैं।

 
सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। सूत्रों के मुताबिक उच्च स्तरीय समूह पिछले कुछ दिनों से नियमित रूप से बैठक कर रहा है।उन्होंने बताया कि फंसे हुए भारतीयों की सुरक्षित वापसी तथा अफगान नागरिकों (विशेषकर अल्पसंख्यकों) की भारत यात्रा से संबंधित मुद्दों को प्राथमिकता में रखा गया है। उन्होंने कहा कि समूह अफगानिस्तान में जमीनी स्थिति और अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रियाओं की निगरानी भी कर रहा है, जिसमें संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा आज सुबह पारित प्रस्ताव भी शामिल है।

 
सूत्रों के मुताबिक भारत की अध्यक्षता में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने अफगानिस्तान पर प्रस्ताव 2593 पारित किया, जो इस समय अफगानिस्तान को लेकर भारत की चिंताओं को व्यक्त करता है। भारत ने प्रस्ताव के पारित होने को सुनिश्चित करने में सक्रिय भूमिका निभाई।