गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. What did party president Bhupendra Chaudhary say about changing CM in UP
Last Updated : शुक्रवार, 26 जुलाई 2024 (23:33 IST)

यूपी में CM बदलने को लेकर क्या बोले पार्टी अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी

यूपी में CM बदलने को लेकर क्या बोले पार्टी अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी - What did party president Bhupendra Chaudhary say about changing CM in UP
UP BJP President Bhupendra Chaudhary News: यूपी भाजपा में चल रही राजनीतिक उठापटक और मुख्‍यमंत्री बदलने की चर्चाओं के बीच राज्य के पार्टी अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने कहा कि अभी ऐसा कुछ भी नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी के विषय पार्टी के विचाराधीन होते हैं। दूसरे शब्दों में कहें तो चौधरी ने न तो इसका पूरी तरह समर्थन किया है, न ही इंकार किया है। ऐसे में माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश को लेकर पार्टी के भीतर कुछ तो चल रहा है। 
 
और क्या बोले भूपेन्द्र चौधरी : इस बीच, मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और अन्य डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक इस समय दिल्ली में है। राजस्थान की राजधानी जयपुर में चौधरी ने कहा कि चुनाव में हार-जीत तो होती ही रहती है, लेकिन हमें जैसे परिणाम की उम्मीद थी, वैसे नहीं आए। ALSO READ: यूपी के डिप्टी CM को दिल्ली से इशारा, योगी जी को ठोक दो
 
उन्होंने कहा कि शायद कुछ कमी रही होगी, हम जनता को अपनी बात समझा नहीं पाए। अब हम उपचुनाव के लिए पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरेंगे। उन्होंने कहा कि 500 साल के बाद अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हुआ है। हम आस्था और परंपरा के एजेंडे को लेकर जनता के बीच में जाएंगे। ALSO READ: दिल्ली दौरे से पहले CM योगी आदित्यनाथ ने केशव प्रसाद मौर्य को दिया बड़ा झटका!
 
अनुप्रिया पटेल मोदी से मिलीं : इस बीच, एनडीए में शामिल अपना दल (सोनेलाल) की अध्‍यक्ष और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की। अनुप्रिया योगी सरकार की मुखर आलोचक रही हैं। उन्‍होंने हाल में ही में सीएम योगी को पत्र लिखकर ओबीसी कोटे से होने वाली नियुक्तियों पर सवाल उठाए थे। योगी और मोदी की मुलाकात से पहले इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है। ALSO READ: यूपी उपचुनाव को लेकर एक्शन में CM योगी, 30 मंत्रियों को दी 10 सीटों की जिम्मेदारी
 
मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ नीति आयोग की बैठक में हिस्‍सा लेने के लिए दिल्‍ली पहुंचे हुए हैं। यूपी में जारी उठापटक के बीच अनुप्रिया पटेल की बहन पल्लवी पटेल ने हाल ही में योगी से मुलाकात की थी। दोनों ही बहनों की आपस में पटरी नहीं बैठती है। पल्लवी ने ही सिराथू से यूपी ‍के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को विधानसभा चुनाव में हराया था।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 
 
ये भी पढ़ें
इमरान खान लड़ सकते हैं ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के चांसलर पद का चुनाव