शनिवार, 14 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Statement of Congress leader Randeep Surjewala on UP Chief Minister Yogi Adityanath
Last Updated : शनिवार, 27 जुलाई 2024 (00:38 IST)

यूपी के डिप्टी CM को दिल्ली से इशारा, योगी जी को ठोक दो

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के बयान का क्या है आशय

Yogi adityanath
UP Chief Minister Yogi Adityanath News: कांग्रेस महासचिव और सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि उत्तर प्रदेश के उपमुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को दिल्ली से इशारा किया गया है कि मुख्‍यमंत्री योगी को ठोक दो। कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा नेताओं में आपस में ही बुलडोजर वार चल रहा है। ALSO READ: दिल्ली दौरे से पहले CM योगी आदित्यनाथ ने केशव प्रसाद मौर्य को दिया बड़ा झटका!
 
भाजपा में बुलडोजर वार : सुरजेवाला ने कहा मुझे नहीं पता कि दिल्ली से यह इशारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया है, गृहमंत्री अमित शाह ने किया है या फिर पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्‍डा ने किया है, ये भाजपा के नेता ही जानें। उन्होंने कहा कि मुख्‍यमंत्री योगी भी अपने डिप्टी सीएम और पार्टी प्रधान को ठोक रहे हैं। पार्टी में आपस में ही बुलडोजर वार चल रहा है। नेता एक दूसरे पर बुलडोजर चढ़ा रहे है। चढ़ाइए, यह हमारा मामला नहीं है, यह उनकी पार्टी का आपसी मामला है। ALSO READ: उत्तरप्रदेश में योगी आदित्यनाथ और केशव मौर्य के बीच शह-मात का खेल, बड़ा सवाल कौन पड़ेगा किस पर भारी?
 
यूपी सरकार पर निकम्मी, नाकारा और निखट्‍टू होने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि इस पूरी प्रक्रिया में यूपी के हितों पर बुलडोजर चल रहा है। उन्होंने इंडिया गठबंधन लोगों के हितों के ‍लिए मिलकर संघर्ष करेगा। चाहे फिर वह कांग्रेस पार्टी हो या फिर समाजवादी पार्टी। 
डिप्टी सीएम बैठक में नहीं हुए शामिल : उल्लेखनीय है कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच पिछले कई दिनों से मतभेद की खबरें आ रही हैं। कुछ समय पहले योगी से अनबन की खबरों के बीच मौर्य ने दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष और केन्द्रीय मंत्री जेपी नड्‍डा से मुलाकात की थी। दूसरी ओर, सीएम योगी ने प्रयागराज मंडल की बैठक ली थी, जिसमें केशव मौर्य शामिल नहीं हुई थे। साथ शुक्रवार यानी 26 जुलाई की लखनऊ बैठक में दूसरे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक शामिल नहीं हुए थे। ALSO READ: CM योगी से पल्लवी पटेल की मुलाकात, सिराथू सीट से केशव प्रसाद मौर्य को हराया था चुनाव
 
अब सीएम योगी और दोनों डिप्टी सीएम- मौर्य और पाठक भी दिल्ली जाने वाले हैं। हालांकि इसमें कोई संदेह नहीं कि यूपी भाजपा में इस समय सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। वहां की राजनीति क्या मोड़ लेगी फिलहाल कोई नहीं जानता। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala