सोमवार, 2 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. lok sabha election 2024 up deputy cm keshav prasad maurya on rahul gandhi and akhilesh yadav
Last Modified: इटावा , शनिवार, 20 अप्रैल 2024 (20:10 IST)

Lok Sabha Elections 2024 : राहुल और अखिलेश की जोड़ी पप्पू और गप्पू की, इस जोड़ी का नहीं है कोई भविष्य

इटावा में बोले केशव प्रसाद मौर्य

Lok Sabha Elections 2024 : राहुल और अखिलेश की जोड़ी पप्पू और गप्पू की, इस जोड़ी का नहीं है कोई भविष्य - lok sabha election 2024 up deputy cm keshav prasad maurya on rahul gandhi and akhilesh yadav
Lok Sabha Elections 2024 : सभी पार्टियों के नेता अपने उम्मीदवार को विजयी बनाने के लिए तरकश से तीर निकाल रहे हैं। इसी कड़ी में आज अखिलेश के गढ़ इटावा में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने इंडी गठबंधन के राहुल गांधी और अखिलेश यादव की जोड़ी को पप्पू और गप्पू की जोड़ी बता दी है।
केशव प्रसाद मौर्य ने कहां कि प्रो. रामगोपाल हमसे उम्र में बड़े हैं, इसलिए उनकी गाली का जवाब गाली से नहीं दूंगा बल्कि मतदाताओं से अपील करूंगा कि गाली के जवाब में कमल का फूल खिलाकर साइकिल को उड़ाते हुए सैफई भेज दें। समाजवादी पार्टी को समाप्त वादी पार्टी बना दें।
 
डिप्टी सीएम भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रामशंकर कठेरिया के समर्थन में सभा को संबोधित कर रहे थे, जहां उन्होंने जमकर विपक्ष पर वार किए। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि हम 2014 से राहुल गांधी की नेतृत्व में चुनाव देख रहे हैं।

वे 2014, 2019 हार चुके हैं और अब 2024 हारने जा रही हैं। अखिलेश यादव भी 2014, 2017 में हारे वहीं 2019 गठबंधन भी जीत हासिल नहीं कर सका, अब 2024 में यह पांचवीं हार होने जा रही है। केशव प्रसाद मौर्य ने चुटकी लेते हुए दोनों नेताओं को पप्पू और गप्पू की जोड़ी बताया है और इन दोनों नेताओं का कोई भविष्य नहीं है।
 विपक्ष लगातार जनता को दिग्भ्रमित कर रहा है, भारतीय जनता पार्टी न तो संविधान बदलना चाहती है और न ही लोकतंत्र खत्म करना चाहती है, वह भारत को विकसित राष्ट्र बनाना चाहती है।

अखिलेश यादव या राहुल गांधी कह रहे हैं कि यह चुनाव संविधान को बचाने का है, संविधान खतरे में है, ऐसा बिलकुल भी नहीं है, बल्कि मैं यह कहता हूं कि जिनको लोकतंत्र संविधान खतरे में नजर आ रहा है खुद उनका राजनीतिक भविष्य खतरे में है, उनका राजनीतिक सूर्य का अस्त होने वाला है।
हार का यह चौका लगा चुके हैं, जब जलते दीये की लौ बुझने वाली होती है तो को ज्यादा इधर-उधर भागती है। इसी तरह सपा का भविष्य समाप्त होने वाला है।
 
डिप्टी सीएम ने कहा कि समाजवादी पार्टी सत्ता में न है और न ही आने वाली हैं फिर उन्हें कैसे पता है, वह कैसे जानते हैं, हम क्या करने वाले है। हम अच्छा कर रहे हैं और अच्छा ही करेंगे। बीजेपी को जनता का सहयोग और आशीर्वाद पहले की तरह मिलता रहे।
ये भी पढ़ें
मुझे सत्ता से हटाना चाहते हैं दुनिया के ताकतवर लोग : प्रधानमंत्री मोदी