• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. webviral picnic cancel students vandalise school
Written By

#webviral पिकनिक कैंसल होने पर बिफरे छात्र, स्कूल में की तोड़फोड़ (वीडियो)

#webviral पिकनिक कैंसल होने पर बिफरे छात्र, स्कूल में की तोड़फोड़ (वीडियो) - webviral picnic cancel students vandalise school
पिकनिक कैंसल होना कुछ छात्रों को कितना नागवार गुजर सकता है यह वीडियो इसका सटीक उदाहरण है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में छात्र स्कूल में तोड़फोड़ मचाते नजर आ रहे हैं। 

फोटो सौजन्य : सोशल मीडिया 
 
बिहार के नालंदा जिले के एक सरकारी स्कूल के छात्र तब भयंकर गुस्से में आ गए जब उनकी पिकनिक कैंसल कर दी गई। छात्र बड़ी सुबह अपने स्कूल तैयार होकर पहुंचे। यहां पहुंचने पर उन्हें पता लगा कि पिकनिक कैंसल हो गई है।

इसके बाद उन्होंने जोरदार तोड़फोड़ मचा दी हालांकि वीडियो से साफ जाहिर है कि पिकनिक कैंसल होना ही सिर्फ छात्रों की नाराजगी की वजह नहीं बल्कि उनकी अन्य समस्याएं भी इसके पीछे वजह बनीं जो पिकनिक कैंसल होने पर गुस्से के रूप में बाहर आईं। 
ये भी पढ़ें
देहरादून में फिर लगेगी शक्तिमान की मूर्ति