शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. webviral muslim couple brings food pandit friend
Written By

#webviral मुस्लिम जोड़े ने कर्फ्यू की परवाह न कर पंडित साथी को मीलों दूर पैदल खाना पहुंचाया

#webviral मुस्लिम जोड़े ने कर्फ्यू की परवाह न कर पंडित साथी को मीलों दूर पैदल खाना पहुंचाया - webviral muslim couple brings food pandit friend
कश्मीर के वर्तमान हालात से सभी वाकिफ हैं। वहां लगातार कर्फ्यू बना हुआ है लेकिन ऐसे में भी स्थानिय लोग अच्छाई करने से नहीं चूक रहे। एक मुस्लिम जोड़े की अच्छाई सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा का विषय बनी हुई है और जमकर वायरल हो रही है। 

फोटो सौजन्य : सोशल मीडिया  
 
इसी तरह के एक उदाहरण में एक मुस्लिम महिला और उसकी पति ने कर्फ्यू की परवाह न कर मीलों दूर पैदल चलकर अपने पंडित साथी को खाना लाकर दिया। 
 
कश्मीर की निवासी जुबैदा को उनके पंडित साथी दीवानचंद पंडित ने फोन कर खाना मांगा। उन्होंने खाना पैक किया और पति के साथ कश्मीर की सुनसान सड़कों पर निकल पड़ीं। पंडित साथी का घर झेलम नदी के दूसरे छोर पर था। जुबैदा और पंडित दोनों ऑल इंडिया रेडियो में एक साथ काम करते हैं। 
ये भी पढ़ें
9/11 के हमलावरों और सऊदी सरकार के संबंधों के निर्णायक सबूत नहीं