मंगलवार, 29 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Saudi Govt and terrorists
Written By
Last Updated : शनिवार, 16 जुलाई 2016 (11:49 IST)

9/11 के हमलावरों और सऊदी सरकार के संबंधों के निर्णायक सबूत नहीं

Saudi Govt and terrorists सऊदी सरकार 9/11 हमलावर
वाशिंगटन। सऊदी सरकार और 9/11 के हमलावरों के बीच संबंधों पर अमेरिकी जांच में कई संदेह मिले लेकिन कोई संबंध साबित नहीं होता है। शनिवार को सार्वजनिक किए गए दस्तावेजों में यह जानकारी मिली है।
राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा चर्चा के बाद तथाकथित '28 पन्नों' के परिणामों को सार्वजनिक कर दिया गया, जिनके मुताबिक, खुफिया एजेंसियां 2001 में न्यूयॉर्क और वॉशिंगटन पर विमानों से किए गए हमलों सहित अमेरिकी जमीन पर हमलावरों के सऊदी संबंधों की 'निश्चित रूप से पहचान करने' में सक्षम नहीं हो पाईं। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
फ्रांस का भारत को धन्यवाद