• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. weather update 9 march
Written By
Last Modified: शनिवार, 9 मार्च 2024 (11:55 IST)

मध्यप्रदेश में गर्मी की आहट, हिमाचल में फिर बारिश का अलर्ट

मध्यप्रदेश में गर्मी की आहट, हिमाचल में फिर बारिश का अलर्ट - weather update 9 march
Weather Update : मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों में गर्मी की आहट दिखाई दे रही है। हालांकि पहाड़ी राज्यों में रविवार से एक बार फिर बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू हो सकता है।
 
हिमाचल में फिर बारिश का अलर्ट : हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश और बर्फबारी के कारण तीन राष्ट्रीय राजमार्गों सहित 360 से अधिक सड़कें अब भी बंद हैं। शिमला स्थित मौसम विज्ञान कार्यालय के पूर्वानुमान के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के कारण रविवार से राज्य में फिर बारिश हो सकती है। सोमवार से बुधवार तक विभिन्न स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने के साथ आंधी की चेतावनी जारी की है।
 
लाहौल और स्पीति में सबसे ज्यादा 285 सड़कें बंद हैं जबकि किन्नौर में 31, चंबा में 24, कुल्लू में 11, शिमला में आठ, मंडी में दो और कांगड़ा जिले में एक सड़क बंद है। इसके अलावा राज्य में 402 ट्रांसफार्मर खराब हैं जबकि 17 जलापूर्ति योजनाएं बाधित हो गई हैं।
 
दिल्ली में कैसा है मौसम : आईएमडी के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह इस मौसम के औसत तापमान से 5 डिग्री कम है। विभाग के अनुसार सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 90 प्रतिशत रही। आईएमडी ने राजधानी दिल्ली में दिन में आसमान साफ रहने का अनुमान व्यक्त किया है।
 
मध्यप्रदेश में गर्मी की दस्तक : मध्यप्रदेश को ठंड से राहत मिलती नजर आ रही है। नरसिंहपुर राज्य का सबसे गर्म रहा। विभाग ने 10 मार्च के बाद दिन के तापमान में 2 से 5 डिग्री तक की बढ़ोतरी का अनुमान जताया है।
 
कैसा रहेगा मौसम : मौसम एजेंसी स्कायमेट के अनुसार, 10 मार्च को जैसे ही पश्चिमी विक्षोभ के पश्चिमी हिमालय के पास पहुंचते ही ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश होगी। निचले हिस्सों में कम वर्षा हो सकती है। 11 से 13 मार्च के बीच बारिश तेज होगी और प्रसार भी बढ़ेगा। जबकि, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में 11 से 13 मार्च तीनों दिन मौसम की गतिविधि (बारिश, बर्फबारी, तेज हवाएं, ओलावृष्टि) होगी। वहीं, उत्तराखंड में 13 मार्च को बारिश और बर्फबारी होगी, बाकी 2 दिनों में मौसम गतिविधि बहुत हल्की रहने की संभावना है।
Edited by : Nrapendra Gupta
photo courtsey : India Meteorological Department
ये भी पढ़ें
राहुल गांधी का वादा, खत्म करेंगे आरक्षण की 50 प्रतिशत की सीमा