रविवार, 28 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. PM Modi jungle safari in kaziranga national part
Last Updated : शनिवार, 9 मार्च 2024 (10:33 IST)

काजीरंगा नेशनल पार्क में पीएम मोदी की जंगल सफारी, हाथी पर हुए सवार

modi in kaziranga
PM Modi in Kaziranga national part : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काजीरंगा नेशनल पार्क में शनिवार को जीप से जंगल सफारी का आनंद लिया। इस दौरान उन्होंने हाथी की सवारी भी की।
 
2 दिवसीय दौरे पर पर असम आए नरेंद्र मोदी ने रात्रि विश्राम काजीरंगा में ही किया था। वे यहां रात रूकने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री हैं। सुबह सुबह वे जंगल सफारी के लिए काजीरंगा नेशनल पार्क पहुंच गए।
प्रधानमंत्री मोदी ने सबसे पहले उद्यान के ‘सेंट्रल कोहोरा रेंज’ के मिहिमुख क्षेत्र में हाथी की सवारी की और उसके बाद उसी रेंज के अंदर जीप सफारी की। उनके साथ उद्यान निदेशक सोनाली घोष और अन्य वरिष्ठ वन अधिकारी भी थे। 
 
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी आज असम से अरूणाचल प्रदेश के जोरहाट जाएंगे। यहां वे होलोंगाथर में प्रसिद्ध अहोम योद्धा लाचित बोरफुकन की 125 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसे 'स्टैच्यू ऑफ वैलोर' नाम दिया गया है। 
ये भी पढ़ें
मध्यप्रदेश में कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व मंत्री सुरेश पचौरी, संजय शुक्ला समेत कई दिग्गज भाजपा में शामिल