गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Weather Update
Last Modified: सोमवार, 11 मार्च 2024 (09:56 IST)

Weather Update : नहीं मिल रही ठंड से राहत, कई राज्‍यों में बारिश का अलर्ट

Weather Update : नहीं मिल रही ठंड से राहत, कई राज्‍यों में बारिश का अलर्ट - Weather Update
Rain alert in many states : मार्च का दूसरा हफ्ता शुरू हो चुका है। देश के ज्यादातर राज्यों में अभी भी न्यूनतम पारे में बढ़ोतरी दर्ज नहीं हुई है। अभी भी रात के वक्त ठंड से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते ही ऐसा हो रहा है। इस बीच कई राज्‍यों में बारिश, बर्फबारी और गरज-चमक के सा‍थ बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक अगले 7 दिनों के भीतर रात के तापमान में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी होने के कोई आसार नहीं है। देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर समेत आसपास के इलाकों में रात का पारा अगले एक सप्ताह तक 10 से 13 डिग्री सेल्सियस के बीच बने रहने की संभावना है, जबकि अधिकतम तापमान में इस इलाके में 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है।
अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में 10 से 12 मार्च के बीच और फिर 14 मार्च को छिटपुट बारिश और बर्फबारी संभव है। हालांकि 13 मार्च को बारिश और बर्फबारी की तीव्रता तीव्र होगी। 11 और 12 मार्च को उत्तराखंड में हल्की बारिश और बर्फबारी संभव है।
13 और 14 मार्च को बारिश और बर्फबारी की तीव्रता बढ़ जाएगी। 13 मार्च को पश्चिमी हिमालय पर गरज और बिजली गिरने की भी संभावना है। 11 से 14 मार्च के बीच पंजाब में और 13 मार्च को हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और उत्तरी राजस्थान में छिटपुट बारिश संभव है।

11 से 13 मार्च के बीच पंजाब में और 13 मार्च को हरियाणा में छिटपुट बारिश और बिजली की गरज और चमक हो सकती है। अगले 2 दिनों के दौरान रायलसीमा, तमिलनाडु और केरल में गर्म और आर्द्र मौसम की स्थिति होने की उम्मीद है।
मध्य क्षोभमंडलीय पश्चिमी हवाओं में एक गर्त के रूप में पश्चिमी विक्षोभ, जिसकी धुरी समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर है, अब लगभग 52 डिग्री पूर्व देशांतर के साथ 28 डिग्री उत्तर अक्षांश के उत्तर में चल रहा है। पश्चिमी हवाओं में 3.1 किमी ऊपर एक ट्रफ रेखा लगभग 93 डिग्री पूर्व देशांतर के साथ 26 डिग्री उत्तर अक्षांश के उत्तर तक बनी हुई है।

एक ट्रफ रेखा विदर्भ से मराठवाड़ा और कर्नाटक होते हुए दक्षिण तमिलनाडु तक फैली हुई है। दक्षिणी ओडिशा और आसपास के इलाकों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। 12 मार्च की रात से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित करने की संभावना है।
पिछले 24 घंटों के दौरान सिक्किम और आंध्र प्रदेश के उत्तरी तट को छोड़कर पूरे देश में मौसम शुष्क रहा, सिक्किम और आंध्र प्रदेश के उत्तरी तट पर छिटपुट हल्की बारिश हुई। तमिलनाडु, जम्मू कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से 3 से 5 डिग्री तक ऊपर बना हुआ है।
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
गाजा में 6 सप्ताह के युद्ध विराम की कोशिश करेगा अमेरिका : जो बाइडन