• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. More than 360 roads including three national highways closed in Himachal Pradesh due to bad weather
Last Modified: शिमला , शनिवार, 9 मार्च 2024 (01:08 IST)

Weather Update : हिमाचल में बारिश और बर्फबारी से 3 हाइवे समेत 360 से ज्‍यादा सड़कें बंद

Weather Update : हिमाचल में बारिश और बर्फबारी से 3 हाइवे समेत 360 से ज्‍यादा सड़कें बंद - More than 360 roads including three national highways closed in Himachal Pradesh due to bad weather
It is raining and snowing in Himachal Pradesh : हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश और बर्फबारी के कारण 3 राष्ट्रीय राजमार्गों सहित 360 से अधिक सड़कें अब भी बंद हैं। शिमला स्थित मौसम विज्ञान कार्यालय के पूर्वानुमान के अनुसार, रविवार से राज्य में फिर बारिश हो सकती है। इस बीच मौसम विज्ञान कार्यालय ने सोमवार से बुधवार तक विभिन्न स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने के साथ आंधी की चेतावनी जारी की है।
राज्य के आपातकालीन अभियान केंद्र के अनुसार, लाहौल और स्पीति में सबसे ज्यादा 285 सड़कें बंद हैं जबकि किन्नौर में 31, चंबा में 24, कुल्लू में 11, शिमला में आठ, मंडी में दो और कांगड़ा जिले में एक सड़क बंद है। इसके अलावा राज्य में 402 ट्रांसफार्मर खराब हैं जबकि 17 जलापूर्ति योजनाएं बाधित हो गई हैं।
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के कारण 10 मार्च की रात से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र प्रभावित हो सकता है। राज्य में ऊंचाई वाले कुछ स्थानों और जनजातीय इलाकों में हल्की बर्फबारी हुई।
 
मौसम विज्ञान कार्यालय के अनुसार कल्पा में 1.1 सेमी, सांगला में 0.5 सेमी बर्फबारी हुई। इस बीच मौसम विज्ञान कार्यालय ने सोमवार से बुधवार तक विभिन्न स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने के साथ आंधी की चेतावनी जारी की है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
उत्तराखंड में कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, पूर्व मुख्यमंत्री खंडूरी के पुत्र ने दिया इस्तीफा