• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. way to bring Nirav Modi to India is cleared, British court dismissed the petition
Written By
Last Modified: बुधवार, 9 नवंबर 2022 (17:24 IST)

नीरव मोदी को भारत लाने का रास्ता साफ, ब्रिटिश कोर्ट ने खारिज की याचिका

नीरव मोदी को भारत लाने का रास्ता साफ, ब्रिटिश कोर्ट ने खारिज की याचिका - way to bring Nirav Modi to India is cleared, British court dismissed the petition
नई दिल्ली। भारत के भगोड़े कारोबारी नीरव मोदी को भारत लाने का रास्ता साफ हो गया है। ब्रिटेन के हाईकोर्ट द्वारा मोदी की प्रत्यर्पण रोकने संबंधी याचिका खारिज करने के बाद उसे जल्द ही भारत लाया जा सकता है।
 
नीरव मोदी की याचिका खारिज करते हुए ब्रिटिश हाईकोर्ट ने कहा कि नीरव का प्रत्यर्पण किसी भी दृष्टि से अन्यायपूर्ण या दमनकारी नहीं होगा। भारत लंबे समय से मोदी का प्रत्यर्पण चाहता है, लेकिन अदालती पेचों के चलते उसका प्रत्यर्पण अब तक संभव नहीं हो पाया था। 
 
इससे पहले मोदी के वकीलों द्वारा कोर्ट में कहा गया था कि वो डिप्रेशन का शिकार है और भारत में जेलों की जो स्थिति है, उसे देखते हुए वह वहां सुसाइड कर सकता है। हालांकि अब अदालत ने मोदी के सभी तर्कों को नकारते हुए उसकी याचिका को खारिज कर दिया है। 
 
हालांकि इस फैसले के खिलाफ नीरव मोदी सुप्रीम कोर्ट का रुख कर सकता है। इसके लिए उसे 14 दिन के भीतर सुप्रीम कोर्ट में अपील करनी होगी। बताया जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट में भी इस मामले की सुनवाई उस स्थिति में हो सकती है जब हाई कोर्ट की तरफ से यह कहा गया हो कि याचिका जनहित वाली है। हालांकि इस बारे में सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा है अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है।
ये भी पढ़ें
अज्ञातवास पर मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती, पार्टी से साथ नहीं मिलने का छलका दर्द