बुधवार, 4 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Muslim side petition dismissed on Gyanvapi case
Written By
Last Updated : सोमवार, 12 सितम्बर 2022 (14:43 IST)

ज्ञानवापी केस पर मुस्लिम पक्ष की याचिका खारिज, कोर्ट ने कहा मुकदमे की होगी सुनवाई

ज्ञानवापी केस पर मुस्लिम पक्ष की याचिका खारिज, कोर्ट ने कहा मुकदमे की होगी सुनवाई - Muslim side petition dismissed on Gyanvapi case
ज्ञानवापी के श्रृंगार गौरी मामले को लेकर सोमवार को फैसला आ गया है। जिला जज एके विश्वेश ने यह फैसला सुनाया है। कोर्ट ने कहा है कि ज्ञानवापी केस सुनने योग्य है और इस पर कोर्ट में सुनवाई होगी। कोर्ट ने कहा कि 22 सितंबर को सुनवार्इ होगी। इसी के साथ मुस्लिम पक्ष की अर्जी खारिज हो गई है।

बता दें कि सोमवार को सुनवाई के दौरान कोर्ट के रूम में 40 लोग मौजूद थे। सभी पक्षकार और वकील भी कोर्ट रूम में मौजूद थे। जबकि कोर्ट के बाहर दोनों पक्षों के लोग बेसब्री से फैसले का इंतजार कर रहे थे।

बता दें कि इस मामले में पिछली सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों की बहस पूरी होने के बाद जिला अदालत ने फैसला सुरक्षित रखते हुए 12 सितंबर की तारीख तय की थी। सोमवार को पूरे देश की निगाहें इस फैसले पर थीं।
Gyanwapi

क्या की गई थी मांग?
बता दें कि 18 अगस्त 2021 को विश्व वैदिक सनातन संघ के प्रमुख जीतेंद्र सिंह विषय के नेतृत्व में राखी सिंह सहित पांच महिलाओं ने सिविल जज सीनियर डिवीजन रवि कुमार दिवाकर के कोर्ट में एक मुकदमा दाखिल किया था।
मुकदमे में पांचों महिलाओं ने मांग की थी कि ज्ञानवापी परिसर स्थित मां श्रृंगार गौरी के मंदिर में नियमित दर्शन पूजन की अनुमति मिले ज्ञानवापी परिषद में अन्य देवी देवताओं के विग्रह की सुरक्षा का मुकम्मल इंतजाम है। इस याचिका पर 23 अगस्त की सुनवाई में दोनों पक्षों की बहस पूरी हो गई। दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था।
ये भी पढ़ें
भारत जोड़ो यात्रा में कांग्रेस का RSS पर बड़ा हमला, संघ का पलटवार राहुल के बाप-दादा ने भी रोकने की थी कोशिश