मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. VK Singh says it may take 8-10 days to bring bodies back
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 20 मार्च 2018 (15:12 IST)

दस दिन में इराक से आएंगे भारतीयों के पार्थिव अवशेष

दस दिन में इराक से आएंगे भारतीयों के पार्थिव अवशेष - VK Singh says it may take 8-10 days to bring bodies back
नई दिल्ली। विदेश राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने मंगलवार को कहा कि इराक में साढ़े तीन साल पहले अपहृत 39 भारतीयों के पार्थिव अवशेष आठ से दस दिन में स्वदेश लाएं जाएंगे। 
 
जनरल सिंह ने यहां संसद भवन परिसर में कहा कि उनके इराक जाने के कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जा रहा है और आठ से दस दिन में पार्थिव अवशेष को वह स्वयं जाकर ले आएंगे। उन्होंने एक सवाल के जवाब में बताया कि इन भारतीयों के पार्थिव अवशेष बदूश में ध्वस्त कारागार के समीप एक सामूहिक कब्र से मिले हैं जिसे डीप पेनेन्ट्रेशन राडार की मदद से खोजा गया और मार्टियर्स फाउंडेशन एवं इराक सरकार की मदद से उन अवशेषों को बगदाद लाकर उनका डीएनए परीक्षण किया गया।
 
उन्होंने कहा कि 38 भारतीयों के डीएनए देश में उनके परिजनों के डीएनए से हूबहू मेल खा गए हैं जबकि 39वें के डीएनए का 70 प्रतिशत मिलान हुआ है। अंतरराष्ट्रीय नियमों के मुताबिक 90 प्रतिशत मिलान होने पर भी डीएनए के मिलने की घोषणा की जाती है।
 
विदेश राज्यमंत्री ने कहा कि वह इन भारतीयों की खोज के लिए तीन बार इराक गए थे और जो भी सूचनाएं उन्हें मिली थीं, वे अपुष्ट थीं। सरकार इस विषय को लेकर बहुत संजीदा और संवेदनशील थी और सरकार ने बिना कोई ठोस सबूत मिले, इस बारे में कोई घोषणा नहीं करने का फैसला किया था। अब सरकार के पास ठोस सबूत है और उसके बाद ही देश के साथ यह जानकारी साझा की गई है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग को लगा खरबों का झटका