मंगलवार, 15 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Virat Kohli A R Rahman Danching Video Teaser
Written By

ए आर रहमान की धुन पर नाचे विराट कोहली (वीडियो)

Virat Kohli
विराट कोहली फन पसंद करने वाले खिलाड़ी हैं। आप इन्हें पार्टियों और यहां तक की मैदान पर भी डांस करते देख चुके हैं। 


 
भारतीय टेस्ट टीम के युवा कप्तान कोहली फिर दिखे नाचते हुए। इस बार कोहली ने डांस किया ऑस्कर विजेता संगीतकार ए आर रहमान के साथ। 
 
कोहली चेन्नई में रहमान के रिकॉर्ड स्टूडियो में थे जहां फुटसल के लिए एंथम रिकॉर्ड हो रहा था। फुटसल एक फुटबॉल टूर्नामेंट है जो 15 जुलाई से शुरू होगा। जारी हुआ है एक टीजर जिसमें विराट कोहली दिखा रहे हैं अपने डांस मूव्स। देखिए रहमान के साथ कोहली का कमाल वीडियो में। 
 
ये भी पढ़ें
प्रेस कॉन्फ्रेंस से आप विधायक दिनेश मोहनिया गिरफ्तार