बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. VIPs can alight from vehicles near the meeting venue on Republic Day
Last Updated :नई दिल्ली , गुरुवार, 25 जनवरी 2024 (12:12 IST)

गणतंत्र दिवस पर बैठक स्थल के पास गाड़ियों से उतर सकते हैं वीआईपी

गणतंत्र दिवस पर बैठक स्थल के पास गाड़ियों से उतर सकते हैं वीआईपी - VIPs can alight from vehicles near the meeting venue on Republic Day
republic day celebration: दिल्ली यातायात पुलिस (Delhi Traffic Police) ने बुधवार को कहा कि वे इस बार गणतंत्र दिवस (republic day) पर वरिष्ठ नौकरशाहों और राजनेताओं सहित वीआईपी (VIP) लोगों को कर्तव्य पथ पर आयोजित समारोह में उनके बैठने की जगह के पास गाड़ियों से उतरने की सुविधा प्रदान कर रहे हैं।

 
कारों को एक निर्दिष्ट पार्किंग स्थल पर भेजेंगे : पुलिस ने कहा कि अतिविशिष्ट लोगों (वीआईपी) को उनके बैठने की जगह के पास छोड़ने के बाद कारों को एक निर्दिष्ट पार्किंग स्थल पर भेजा जाएगा। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान अतिविशिष्ट (वीआईपी) पार्किंग की जगह हमेशा आवश्यकता से कम होती है।

 
इस बार हमने अतिविशिष्ट लोगों (वीआईपी) के लिए बैठने की जगह के पास उतरने की सुविधा प्रदान की है और उनका वाहन निर्दिष्ट पार्किंग में जा सकता है। उन्होंने बताया कि विज्ञान भवन के पीछे पार्किंग स्थल 3 और 4 में 300 वाहनों के खड़े होने की क्षमता है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Republic Day Parade 2024: पैन से लेकर पानी की बोतल तक, गणतंत्र दिवस परेड पर नहीं ले जा सकते ये चीज़ें