गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Violence between two groups in Kolkata on the occasion of Milad-ul-Nabi
Written By
Last Updated : सोमवार, 10 अक्टूबर 2022 (12:08 IST)

मिलाद-उल-नबी के मौके पर कोलकाता में दो गुटों में हिंसा, शुभेंदु ने लिखी होम मिनिस्‍टर को चिट्ठी

communal
पश्चिम बंगाल के मोमिनपुर क्षेत्र में दो समुदायों के बीच जमकर हिंसा और पथराव की घटना सामने आई है। इस दौरान कई जगहों पर जमकर हिंसा और तोड़फोड़ की गई। कुछ वाहनों और दुकानों में भी तोड़फोड़ हुई। हिंसा के बाद पूरे इलाके में तनाव पसर गया। लोग घर से बाहर नहीं निकल सके।

जहां हिंसा हुई वहां अभी भी पूरे इलाके में तनाव के बाद सन्‍नाटा पसरा हुआ है। बताया जा रहा है कि मिलाद-उल-नबी के मौके पर हिंसा की यह घटना सामने आई है। बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब यहां कुछ संवेदनशील इलाकों में हिंसा की घटना हुई है, इसके पहले भी यहां तनाव की स्‍थिति बन चुकी है।

हिंसा को लेकर विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने गृहमंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखकर मदद मांगी है। अधिकारी ने चिट्ठी में गृहमंत्री से केंद्रीय बल तैनात करने की मांग की। मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक मिलाद-उल-नबी के मौके पर मोमिनपुर और इकबालपुर में अचानक हिंसा भड़क गई। इसके बाद एक समुदाय ने इकबालपुर थाने का घेर लिया। बेकाबू हुई भीड़ में से कुछ लोगों ने सड़क पर खड़े वाहनों और दुकानों पर पत्‍थर बरसाए और तोड़फोड़ की। इसके अलावा कुछ जगहों पर बम फेंकने की घटनाओं को भी अंजाम दिया गया। इलाकों में तनाव को देखते हुए वहां और कुछ दूसरे संवेदनशील क्षेत्रों में आरएएफ तैनात की गई है।

तनाव और हिंसा के बाद विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने गृहमंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखकर अपील की है कि वे मामले में हस्‍तक्षेप करें और सुरक्षा के इंतजाम करने की मांग की। भाजपा नेता सुकांत मजूमदार ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वहां हुई घटना के दृश्‍य नजर आ रहे हैं। कई वाहन सड़क पर पड़े हुए दिख रहे हैं।

इसके साथ ही भाजपा के कई नेताओं ने बंगाल में हुई इस घटना की निंदा की और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि बंगाल के कई इलाकों में इन दिनों हिंसा और तनाव की घटनाएं सामने आ रही हैं। हाल ही में नवरात्रि के दिनों में भी संवेदनशील इलाकों में पुलिस को सुरक्षा इंतजाम के साथ स्‍थिति पर नजर रखने के निर्देश जारी किए गए थे।
Edited: By Navin Rangiyal/ with twitter inputs
ये भी पढ़ें
राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से लेकर गौतम अडानी तक इन शख्‍सियतों ने दी धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि