गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Vice President VenKaiah Naidu twitter account unverified
Written By
Last Modified: शनिवार, 5 जून 2021 (10:13 IST)

ट्विटर ने उपराष्‍ट्रपति वेंकैया नायडू का अकाउंट किया Unverified, ब्लू टिक हटाया

ट्विटर ने उपराष्‍ट्रपति वेंकैया नायडू का अकाउंट किया Unverified, ब्लू टिक हटाया - Vice President VenKaiah Naidu  twitter account unverified
नई दिल्ली। ट्विटर ने उपराष्‍ट्रपति वेंकैया नायडू के पर्सनल अकाउंट अनवैरिफाइड करते हुए उस पर से ब्लू टिक हटा दिया है। वेंकैया नायडू के पर्सनल ट्विटर हैंडल पर 1.3 लाख फॉलोअर्स हैं। 
उपराष्‍ट्रपति के ऑफिशियल अकाउंट पर ब्लू टिक नजर आ रहा है। ब्लू टिक इस बात का संकेत होता है कि अकाउंट वैरिफाइड है।

उल्लेखनीय है कि इस अकाउंट पर उपराष्‍ट्रपति नायडू ने आखिरी ट्‍वीट 23 जुलाई 2020 को किया था। संभवत: लंबे समय से अकाउंट का इस्तेमाल नहीं होने की वजह से इसे बंद कर दिया गया है।
 
Twitter की शर्तों के अनुसार, यदि कोई अपने हैंडल का नाम (@handle) बदलता है या फिर यूजर अपने अकाउंट को उस तरह से इस्तेमाल नहीं करता है तो इस स्थिति में ट्वटर ब्लू टिक हटा देता है।
ये भी पढ़ें
महामारियों से निपटने के लिए सहयोग बढ़ाएंगे जी7 में शामिल देश