• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Vande Bharat train was averted on the Bhilwara railway track
Written By
Last Modified: मंगलवार, 3 अक्टूबर 2023 (08:55 IST)

वंदे भारत एक्सप्रेस के ट्रेक पर रखे पत्थर और लोहे की रॉड, पायलट की सतर्कता से टला हादसा

Vande Bharat Express train
Vande Bharat express news : उदयपुर-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस के लोको पायलट की सतर्कता के कारण एक बड़ा हादसा टल गया। इस रेल मार्ग को लोहे की रॉड, गिट्टी और पत्थरों से बाधित किया गया था।
 
उत्तर पश्चिम रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले अज्ञात बदमाशों ने सोमवार सुबह चित्तौड़गढ़ जिले में रेल मार्ग बाधित करने का प्रयास किया। रेल मार्ग पर लगाए गए अवरोधक का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। पीएम मोदी ने 24 सितंबर को इस रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन किया था।
 
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि उदयपुर-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस के लोको पायलट ने अधिकारियो को बताया कि गंगरार और सोनियाणा के बीच रेल मार्ग पर दो फुट लंबी रॉड और कुछ गिट्टी और पत्थर डाले गए थे। यह रेलवे खंड उत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर डिवीजन में और चित्तौड़गढ़ जिले के तहत आता है।
 
उन्होंने कहा कि ट्रेन के सतर्क लोको पायलट ने तुरंत ट्रेन रोक दी और रास्ता साफ किया और यह भी सुनिश्चित किया कि कोई और बाधा न हो और उच्च अधिकारियों को सूचित किया।
 
उन्होंने कहा कि जीआरपी और आरपीएफ अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और गंगरार पुलिस स्टेशन में एक प्राथमिकी भी दर्ज की गई है। जांच के बाद असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
 
चित्तौड़गढ़ जीआरपी थानाधिकारी छोटूलाल ने बताया कि मामला भीलवाड़ा से करीब 40 किमी पहले सोनियाणा व गंगरार रेलवे स्टेशन के बीच का है। उनके मुताबिक, कुछ शरारती लोगों ने रेलवे लाइन के बीच में दो लोहे की कीले लगा दीं, पटरियों पर पत्थर रख दिए थे।
 
उन्होंने बताया कि लोको पायलट की सूचना पर अधिकारी मौके पर पहुंचे और ट्रैक को साफ करवाया। इस संबंध में गंगरार थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें
LOC से सटे गुरेज में किसान जमीन में क्यों दफनाते हैं आलू?