गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. ISIS terrorist Shahnawaz wanted to attack in North India
Written By
Last Modified: नई दिल्‍ली , मंगलवार, 3 अक्टूबर 2023 (00:34 IST)

उत्‍तर भारत को दहलाना चाहता था ISIS आतंकी शाहनवाज, जंगलों में किया था बम विस्फोट का ट्रायल

उत्‍तर भारत को दहलाना चाहता था ISIS आतंकी शाहनवाज, जंगलों में किया था बम विस्फोट का ट्रायल - ISIS terrorist Shahnawaz wanted to attack in North India
ISIS Terrorist Shahnawaz : दिल्ली में आईएसआईएस के 3 लाख रुपए के इनामी आतंकी मोहम्मद रिजवान को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है। रिजवान ने पश्चिमी भारत, दक्षिण भारत और उत्तरी भारत में रेकी की और काफी दिन बिताए। जंगलों में कई हफ्ते रहकर बम विस्फोट का ट्रायल किया। आतंकी रिजवान ने कई जगह ट्रेनिंग कैंप बना रखे थे।

खबरों के अनुसार, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आईएसआईएस के 3 संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार संदिग्धों में शाहनवाज दिल्ली और पुणे आईएसआईएस मॉड्यूल का ऑपरेटिव है, वह पेशे से इंजीनियर है। शाहनवाज पर एनआईए ने 3 लाख रुपए का इनाम घोषित किया था। शहनवाज कई स्पॉट पर कैंप बनाकर नार्थ इंडिया में आतंकी ट्रेनिंग कैंप खोलना चाहता था।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के स्पेशल सीपी एचजीएस धालीवाल ने बताया कि पिछले महीने एनआईए ने तीन ऐसे लोगों पर अवार्ड घोषित किए थे, जिनका अलग-अलग ब्लास्ट में रोल था। उनमें से एक आरोपी था मोहम्मद शाहनवाज को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि शाहनवाज के ठिकाने से पिस्टल, आईईडी बनाने का सामान, विस्फोटक बनाने का सामान, अलग-अलग तरफ के केमिकल और जेहादी व बम बनाने का लिटरेचर, जो पाकिस्तान से आया था, बरामद किया गया है। इन्होंने कई जगह ट्रेनिंग कैंप बना रखे थे। यह गिरफ्तारियां दिल्ली और दूसरे राज्यों से हुई हैं। पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है।

आतंकी शाहनवाज ने गुजरात की रहने वाली एक हिंदू महिला से शादी की थी, फिर उसका धर्म परिवर्तन करवाकर नाम बदल दिया था। शाहनवाज पुणे पुलिस की हिरासत से भाग गया था और दिल्ली में रह रहा था। उस पर तीन लाख रुपए का इनाम घोषित था। पुलिस ने आईईडी बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाली अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है।
Edited By : Chetan Gour