रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. world cup on target of khalistani terrorists
Written By
Last Modified: गुरुवार, 28 सितम्बर 2023 (11:54 IST)

वर्ल्ड कप को निशाना बना सकते हैं खालिस्तानी आतंकी, पन्नू ने दी धमकी

stadium
नई दिल्ली। भारत कनाडा के बीच जारी तनाव के बीच खालिस्तानी आतंकी भारत में 5 अक्टूबर से होने वाले क्रिकेट विश्व कप को अपना निशाना बना सकते हैं। खालिस्तानी आतंकी और सिख फॉर जस्टिस संगठन के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने यह धमकी दी।
 
पन्नू ने कहा कि पीएम मोदी आप निज्जर की हत्या के लिए जिम्मेदार है और सिख फॉर जस्टिस इस हत्या का बदला लेगा। हमारा टारगेट 6 अक्टूबर को अहमदाबाद में होने वाला मैच होगा।
 
आतंकी ने धमकी देते हुए कहा कि 5 अक्टूबर को क्रिकेट वर्ल्ड कप नहीं, आतंक वर्ल्ड कप की शुरुआत होगी। धमकी के मद्देनजर भारतीय सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई है। मामले की जांच की जा रही है। 
 
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी कई यूजर्स ने दावा किया कि उनके पास इंटरनेशनल नंबर से एक कॉल आया है। जिसमें गुरपतवंत सिंह पन्नू की रिकॉर्डेड आवाज सुनाई दे रही थी।
 
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पन्नू पर शिकंजा कस दिया है। उसकी अमृतसर और चंडीगढ़ स्थित उसकी संपत्तियों को जब्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।