गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Vadodara submerged in water due to continuous rain, now fear of crocodiles
Last Updated : बुधवार, 28 अगस्त 2024 (15:46 IST)

लगातार बारिश से पानी में डूबा वडोदरा, अब सता रहा है मगरमच्छ का डर

vadodara rain
Heavy rain in Vadodara: गुजरात के वडोदरा में लगातार बारिश के चलते आधे से ज्यादा शहर नदी में तब्दील हो गया। जन्माष्टमी के दिन यहां हुई 14 इंच बारिश और अजवा बांध से पानी छोड़े जाने के बाद शहर के हालात और ज्यादा खराब हो गए। इसका ट्रेन और सड़क यातायात पर भी बुरा असर पड़ा है। वडोदरा से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की ओर जाने वाली सड़क बारिश में बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। डभोई के पास देव बांध का पानी मंगलवार को सड़क पर आ गया था। ALSO READ: गुजरात में भारी बारिश से तबाही, 2 दिन में 17 की मौत
 
फिलहाल रुक-रुक कर बारिश हो रही है, लेकिन आने वाले दिनों के लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। वडोदरा शहर में अजवा बांध से लगातार पानी छोड़े जाने के कारण विश्वामित्री नदी भी खतरे के निशान को पार कर गई। नदी का पानी तटीय क्षेत्रों में घुस गया। इसके चलते लाखों लोग अपने घरों में कैद हो गए। लोग बाढ़ के पानी में फंस गए हैं। फायर ब्रिगेड की टीम लोगों का रेस्क्यू कर रही है। 15 लोगों के रेस्क्यू का एक दिल दहला देने वाला फुटेज भी सामने आया है।
3000 से ज्यादा लोगों का रेस्क्यू : सयाजीगंज, फतेहगंज, परशुराम भट्ठा, हरनी, मोटनाथ और हरनी-समा लिंक रोड पर रहने वाले लोग सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं, विश्वामित्री नदी का पानी शहर में घुस गया। निचले इलाकों से 3000 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। शहर के कई हिस्सों के साथ-साथ मुख्य सड़कों पर घुटनों तक पानी जमा है, जिससे लोगों को घरों के अंदर ही रहने को मजबूर होना पड़ रहा है।
 
अब मगरमच्छ का डर : विश्वामित्री नदी को मगरमच्छों का घर कहा जाता है। ज्यादा बारिश होती है तो यह नदी उफान पर आ जाती है। इस स्थिति में पानी के साथ मगरमच्छ भी रहवासी इलाकों में पहुंच जाते हैं। विश्वामित्री नदी का पानी 5 किलोमीटर दूर सोसाइटियों तक पहुंच गया है। 
 
वडोदरा के कारेलीबाग इलाके में रहने वाले केतनभाई कालभोर के मुताबिक, समा सावली के सामने की सोसायटी अब पानी में डूब गई है। पानी भरने के बाद लोग दूसरी मंजिल पर जाने को मजबूर हैं। पानी के कारण लोग अपने घरों में बंद हैं, जिसके चलते कर्फ्यू जैसी स्थिति बन गई है।  
 
वडोदरा शहर का हरणी इलाका 24 घंटे से ज्यादा समय से वीरान पड़ा हुआ है। यहां के ज्यदातर फ्लैट पानी में डूबे हैं। इलाके में बिजली नहीं है, पेयजल संकट भी उत्पन्न हो गया है। डमरू सर्किल से समा हरणी लिंक रोड के साथ ही बारिश के बाढ़ के पानी से सड़कें बंद हैं। हरणी के कई फ्लैटधारक घरों फंस गए हैं। स्थानीय लोगों का मानना है कि हरणी में कई अवैध निर्माण हुए हैं, इन्हें ध्वस्त करना चाहिए।
 
एनडीआरएफ की टीम पहुंचा रही है मदद : हालांकि बारिश धीमी होने से कुछ इलाकों से पानी उतर गया। कारेलीबाग में रहने वाले हर्ष व्यास के मुताबिक, एनडीआरएफ की टीम लोगों तक जरूरी सामान पहुंचा रही है। हर्षभाई ने वेबदुनिया को बताया कि कई सामाजिक संगठन लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं और लोगों तक खाने के पैकेट और दूध जैसी जरूरी चीजें पहुंचाने में मदद कर रहे हैं।
 
सरदार भवन निवासी अक्षिताबेन देसाई के अनुसार, यहां लोगों से अनुरोध किया जा रहा है कि वे दो पैकेट से अधिक दूध न लें, ताकि दूध उन सभी तक पहुंच सके, जिन्हें इसकी जरूरत है। अफवाहों के चलते जरूरी वस्तुओं का अनावश्यक संग्रह नहीं करें। सब्जियों के दाम आसमान पर हैं। अक्षिता ने वेबदुनिया को बताया कि फिलहाल सब्जियां उपलब्ध नहीं हैं और जो उपलब्ध हैं उनकी कीमत आसमान पर है। सामान्य दिनों में आलू जो 30 से 40 रुपए प्रति किलो मिलता है वो अब 70 से 100 रुपए प्रति किलो बिक रहा है। 
 
प्रशासन ने वडोदरा में बाढ़ के चलते हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं- 
वन हेल्पलाइन नंबर : 9429558883, 9429558886
आरएफ वडोदरा : 9773403826
फॉरेस्टर : 9687324628
फॉरेस्ट रेस्क्यू नंबर
जिग्नेश परमार : 9979500924
नितिन पटेल नंबर : 6354075565
शैलेश रावल नंबर 9898025601
 
कई ट्रेनें रद्द : वडोदरा डीवीसीओएन में ब्रिज नंबर 561 पर जलभराव के कारण कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं- 
22949  बांद्रा टर्मिनस दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपर फास्ट एक्सप्रेस : 28 अगस्त 
22917 बांद्रा हरिद्वार सुपरफास्ट एक्सप्रेस : 28 अगस्त 
12490 दादर बीकानेर सुपर फास्ट एक्सप्रेस : 28 अगस्त 
12951 मुंबई सेंट्रल नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस : 28 अगस्त 
22989 बांद्रा टर्मिनस महुआ सुपर फास्ट एक्सप्रेस : 28 अगस्त 
09324 इंदौर पुणे स्पेशल : 28 अगस्त 
09323 पुणे इंदौर स्पेशल : 29 अगस्त 
22950  दिल्ली सराय रोहिल्ला- बांद्रा टर्मिनस सुपर फास्ट एक्सप्रेस : 29 अगस्त 
12926 अमृतसर-मुंबई सेंट्रल पश्चिम एक्सप्रेस : 30 अगस्त 
22918 हरिद्वार- बांद्रा टर्मिनस सुपर फास्ट एक्सप्रेस : 29 अगस्त 
12952 नई दिल्ली-मुंबई सेंट्रल राजधानी एक्सप्रेस : 29 अगस्त
22990 महुवा-बांद्रा टर्मिनस सुपर फास्ट एक्सप्रेस : 29 अगस्त
11091 भुज-पुणे एक्सप्रेस : 28 अगस्त Bhuj
22973 गांधीधाम- पुरी साप्ताहिक सुपर फास्ट एक्सप्रेस : 28 अगस्त
22974 पुरी - गांधीधाम साप्ताहिक सुपर फास्ट एक्सप्रेस 31 अगस्त 
09076 काठगोदाम-मुंबई सेंट्रल स्पेशल : 29 अगस्त 
ये भी पढ़ें
बेंगलुरु में सुबह की सैर के दौरान आवारा कुत्तों के हमले में बुजुर्ग महिला की मौत