स्वदेश लौटी उज्मा, पाकिस्तान के बारे में दिया यह बयान
नई दिल्ली। पाकिस्तान में विवाह के लिए मजबूर की गई भारतीय नागरिक उज्मा गुरुवार को अटारी वाघा सीमा के रास्ते स्वदेश लौट आई। उज्मा 1 मई को पाकिस्तान गई थी। वहां ताहिर अली नाम के व्यक्ति ने उसके साथ 3 मई को जबरन विवाह किया था।
इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने उज्मा को कल स्वदेश लौटने की अनुमति दे दी थी। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने स्वेदश वापसी पर उनका स्वागत करते हुए ट्वीट किया है कि उज्मा, भारत की बेटी का देश में स्वागत है। तुम्हारे साथ जो कुछ हुआ उस पर मुझे खेद है।'
बीस वर्षीय यह महिला 1 मई को पाकिस्तान गयी थी। वहां ताहिर अली नाम के व्यक्ति ने उसके साथ 3 मई को जबरन विवाह किया था। रिपोर्टों के अनुसार ये दोनों मलेशिया में मिले थे और इनमें घनिष्ठता बढ गई थी। इसके बाद 12 मई को उज्मा ने पाकिस्तान के न्यायालय में गुहार लगाई कि ताहिर अली नाम के व्यक्ति ने बंदूक की नोक पर उसके साथ जबरन विवाह किया है। उसने न्यायालय को यह भी बताया कि ताहिर ने उसे परेशान किया तथा डराया-धमकाया और उसके यात्रा दस्तावेज छीन लिए।
उसने न्यायालय को बताया कि उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताडित किया गया तथा ताहिर अली ने उसे निकाहनामा पर हस्ताक्षर करने के लिए मजबूर किया। इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने कल उज्मा के पक्ष में निर्णय सुनाया और भारत लौटने की अनुमति दे दी। न्यायालय ने उसे सभी संबंधित यात्रा दस्तावेज भी लौटा दिए। (वार्ता)