मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Antony Blinken
Written By
Last Updated : बुधवार, 28 जुलाई 2021 (16:21 IST)

अमेरिकी विदेश मंत्री का बड़ा बयान, अमेरिका और भारत के संबंधों की बुनियाद का हिस्सा है लोकतंत्र

अमेरिकी विदेश मंत्री का बड़ा बयान, अमेरिका और भारत के संबंधों की बुनियाद का हिस्सा है लोकतंत्र | Antony Blinken
नई दिल्ली। अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन मंगलवार को भारत आए। इस दौरे के दौरान वे अफगानिस्तान में सुरक्षा हालात, हिंद-प्रशांत में संपर्कों को बढ़ावा देना और कोरोना महामारी की चुनौतियों से निपटने समेत कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे। उन्होंने बुधवार को एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि भारत और अमेरिका लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए प्रतिबद्धता को साझा करते हैं और यह द्विपक्षीय संबंधों के आधार का हिस्सा है।

 
ब्लिंकन ने यह बयान नागरिक संस्थाओं के नेताओं के एक समूह से मुलाकात के पहले जारी किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि इस दौरे में समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा होनी है। ब्लिंकन ने कहा कि नागरिक संस्थाओं के नेताओं से आज मुलाकात करने की प्रसन्नता है। भारत और अमेरिका लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए प्रतिबद्धता साझा करते हैं, यह हमारे संबंधों के आधार का हिस्सा है।
 
मानवाधिकारों और लोकतंत्र के मुद्दों पर अमेरिका के साथ बातचीत का भारतीय पक्ष ने संकेत दिया था। ब्लिंकन अपनी यात्रा के दौरान भारतीय अधिकारियों के समक्ष मानवाधिकारों एवं लोकतंत्र के मुद्दे उठाएंगे।
ये भी पढ़ें
Positive story : नहीं मिली एंबुलेंस, पुलिसकर्मी ने ट्रैफिक रोककर सड़क पर ही कराया प्रसव